Israel Attacks on Gaza: इजरायल का फिर गाजा पर हमला, 24 फिलिस्तीनियों की मौत

Israel Attacks Gaza
Israel Attacks on Gaza: इजरायल का फिर गाजा पर हमला, 24 फिलिस्तीनियों की मौत

Israel-Gaza War News: गाजा, (एजेंसी)। गाजा पट्टी में इजरायल ने दोबारा फिर हमला कर दिया, जिसमें कम से कम 24 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई। यह जानकारी फिलिस्तीनी सुरक्षा सूत्रों ने दी। सूत्रों के अनुसार गत दिवस इजरायली लड़ाकू विमानों ने उत्तरी गाजा के बेत हनौन शहर में एक घर पर एयर स्ट्राइक कर दी। गाजा में सिविल डिफेंस के प्रवक्ता महमूद बसल के अपुयसा हमले में दो महिलाओं सहित 4 लोगों की मौत हो गई है तथा कई अन्य अभी भी मलबे के नीचे दबे हुए हैं, जिनकी तलाश जारी है। Israel Attacks Gaza

बसल ने बताया कि उत्तरी गाजा में एक अलग घटना में, जबालिया क्षेत्र में फिलिस्तीनियों की एक सभा को निशाना बनाकर एक इजरायली ड्रोन ने हमला किया, जिसमें दो और लोग मारे गए और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक उत्तरी गाजा स्थित अल-अवदा अस्पताल ने एक बयान में कहा कि तड़के बेत लाहिया शहर में एक इमारत पर इजरायली एयर स्ट्राइक में एक पैरामेडिक की मौत हो गई। बयान में बताया गया है कि इजरायली सेना ने अस्पताल के पास एक ‘रोबोट’ विस्फोट किया, जिससे मेडिकल कर्मचारियों और रोगियों को चोटें आईं, हालांकि उनकी सटीक संख्या और स्थिति का खुलासा नहीं किया गया। Israel-Gaza War

इस बीच, कमाल अदवान अस्पताल ने भी एक बयान में जानकारी दी कि बेत लाहिया में एक घर पर इजरायली गोलाबारी में कम से कम 10 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। बयान में कहा गया कि इजरायली वाहनों से हुई गोलीबारी के परिणामस्वरूप अस्पताल की इंटेंसिव केयर यूनिट में भी आग लग गई। Israel Attacks Gaza

Kulgam Encounter: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 5 आतंकी ढेर!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here