आईएसआईएस ने सीरिया में 700 लोगों को बंधक बनाया: पुतिन

ISIS

उनमें से कुछ की हत्या कर दी तथा कुछ अन्य को मारने की धमकी दी | ISIS

मॉस्को (एजेंसी)। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट(ISIS) ने अमेरिका समर्थित सेना द्वारा नियंत्रित सीरिया के हिस्से में करीब 700 लोगों को बंधक बना लिया और उनमें से कुछ की हत्या कर दी तथा कुछ अन्य को मारने की धमकी दी। पुतिन सोची शहर में ब्लैक सी रिजॉर्ट में कहा कि बंधकों में कई अमेरिकी और यूरोपीय नागरिक शामिल हैं। उन्होंने कहा आईएसआईएस यूफ्रेट्स नदी के बाएं किनारे में अमेरिका तथा अमेरिकी सेना समर्थित बलों के नियंत्रण वाले क्षेत्र में अपना नियंत्रण बढ़ा रहा है।

पुतिन ने यह स्पष्ट नहीं किया कि आतंकवादी क्या चाहते थे। तुर्की दैनिक येनिसफाक ने रूसी संवाद समिति तास के हवाले से रिपोर्ट दी जिसमें श्री पुतिन ने सोची में वालदायी वार्ता में कहा, ‘आईएसआईएस ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो वे हर दिन 10 लोगों को फांसी देंगे। उन लोगों ने दो दिन पहले 10 लोगों को फांसी दी। आतंकवादियों ने लगभग 130 परिवारों का अपहरण कर लिया और उन्हें हाजिन शहर ले जाया गया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।