Bank Holiday Today: नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत में इस वर्ष दीपावली का त्यौहार 31 अक्तूबर और 1 नवंबर को मनाया जा रहा है, इसी वजह से भारतीय रीति-रिवाजों के अनुसार भारत के विभिन्न क्षेत्रों में एक या दोनों दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी। Bank Holiday
कहां-कहां है आज 1 नवंबर को बैंकों की छुट्टी?
त्रिपुरा, कर्नाटक, उत्तराखंड, जम्मू और कश्मीर, महाराष्ट्र, मेघालय, सिक्किम और मणिपुर जैसे राज्यों में 1 नवंबर को दिवाली, कुट और कन्नड़ राज्योत्सव के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी, इसलिए बैंक बंद रहेंगे।
क्या 2 नवंबर को भी बैंकों की छुट्टी रहेगी?
भारत के विभिन्न हिस्सों में 2 नवंबर को गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान, सिक्किम, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में बैंक दिवाली, लक्ष्मी पूजा और गोवर्धन पूजा के अवसर पर भी बंद रहेंगे। और तो और यह छुट्टी उस वक्त है जब महीने का पहला शनिवार होता है, जिस दिन छुट्टी नहीं होती है।
3 नवंबर को क्यों हैं बैंक बंद?
3 नवंबर को सभी भारतीय राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के बैंक बंद रहेंगे क्यों इस दिन रविवार है और रविवार को बैंक बंद रहते हैं।
शेयर बाजार भी हैं आज बंद
इस वर्ष दिवाली के त्यौहार के मद्देनजर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में आज ट्रेडिंग गतिविधियाँ बंद रहेंगी। परिणामस्वरूप इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट या एसएलबी सेगमेंट में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी। इसके अतिरिक्त, करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट में भी ट्रेडिंग दिवाली के त्यौहार को लेकर बंद रहेगी। हालांकि, शुक्रवार को शाम 6:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक एक घंटे का मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र होगा।
इस नवंबर की बैंकों की छुट्टियों की सूची
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नवंबर महीने 2024 के लिए बैंकों की छुट्टी का शैड़यूल प्रकाशित किए हैं। विभिन्न क्षेत्रीय त्यौहारों, आयोजनों और उत्सवों के कारण इस नवंबर बैंकों में 12 दिनों की छुट्टी रहेगी, जोकि विभिन्न स्थानों के अनुसार अलग-अलग हो सकती हैं। छुट्टियों की इस सूची में सभी रविवार एवं दूसरा और चौथा शनिवार भी शामिल है। बैंकों में जाने से पहले एक बार छुट्टियों की इस सूची को ध्यान में रखना जरूरी है ताकि आपको कोई परेशानी न हो। Bank Holiday
Diwali 2024: पीएम मोदी ने कच्छ में सेना के जवानों के साथ दीपावली की मनाई खुशियां