अफगानिस्तान में अस्पताल पर आईएस खोरसान ने किया था हमलाः अमेरिका

IS Khorasan

वाशिंगटन। अमेरिका ने कहा है कि इस सप्ताह अफगानिस्तान में एक अस्पताल के प्रसूति वार्ड तथा एक पुलिस अधिकारी के अंतिम संस्कार के दौरान हुए हमलों को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट खोरसान (आईए-के) ने अंजाम दिया था। अफगानिस्तान के लिए अमेरिका के विशेष राजदूत जलमे खलीलजाद ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, “अमेरिका इस निष्कर्ष पर पहुंचा है कि अफगानिस्तान में इस सप्ताह एक अस्पताल के प्रसूति वार्ड पर तथा एक अंतिम संस्कार के दौरान हुए भीषण हमले को आईएस-के ने अंजाम दिया था।” उन्होंने कहा, “आईएस नागरिकों के खिलाफ इस तरह के जघन्य हमलों को अंजाम देता है और यह अफगानिस्तान के लोगों तथा पूरी दुनिया के लिए खतरा है।” उधर, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने इस हमले के लिए तालिबान को जिम्मेदार ठहराया है।

  • इस हमले में दो नवजातों, महिलाओं, नर्सों सहित 24 लोग मारे गये थे।
  • तालिबान ने हालांकि इस हमले को अंजाम देने से इंकार किया है।
  • आईएस-के ने भी इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।