चूरू। मई का महीना शुरू हो चुका है, लेकिन फिर भी ठंड का (Weather) एहसास हो रहा है। क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम बार-बार करवट ले रहा है और बेमौसमी बारिश भी हो रही है। इन दिनों गर्म पानी के बिना लोग नहा नहीं पा रहे हैं। रात्रि के समय एसी तो दूर, पंखा भी बंद करना पड़ रहा है।
मौसम का यह हाल इन दिनों सरसा सहित पूरे हरियाणा, राजस्थान (Weather) में देखने को मिल रहा है। आमतौर पर जहां मई में तो लोगों के गर्मी के कारण पसीने छूटने लगते थे। चिलचिलाती गर्मी में बचाव के लिए पंखे की हवा भी कम पड़ जाती थी। लेकिन, बारिश और ठंडी हवा ने इन दिनों सरसा का मौसम सुहाना बनाया हुआ है। वहीं राजस्थान के चूरू के सिद्धमुख की वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वीडियो में कोहरा देखा जा सकता है आपको बता दें कि यह वीडियो आज सुबह की है। आइयें देखते हैं वीडियो
पंजाब में 4 और 5 मई को छाए रहेंगे बादल| Weather
पिछले 24 घंटों के दौरान चंडीगढ़ में करीब 11.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। पंजाब में मई की शुरूआत होते ही सर्दी का अहसास होना शुरू हो गया है।
पंजाब के कई जिलों में बारिश हुई | Weather
पिछले 10 साल के रिकॉर्ड की तुलना में 2 मई को पहली बार 25 डिग्री का औसत तापमान रिकॉर्ड किया गया है, जबकि पिछले 10 साल में ऐसा कभी नहीं देखा गया। भीषण गर्मी में मई माह में अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री के बीच पहुंच रहा है। इस बार अप्रैल के महीने में लगातार 5 बार बारिश हुई और अब एक मई को पश्चिमी विक्षोभ के कारण मंगलवार को लुधियाना, जालंधर, रोपड़, नवांशहर, पठानकोट समेत कई जगहों पर बारिश हुई।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, link din , YouTube पर फॉलो करें।