Bank Holiday:आज बैंको की छुट्टी है ? नए महीने का पहला दिन है!

Bank Holiday
Bank Holiday:आज बैंको की छुट्टी है ? नए महीने का पहला दिन है!

नई दिल्ली। आज से मार्च महीना शुरू हो गया है और मार्च महीने का पहला ही दिन शनिवार है। सभी प्राइवेट, सरकारी, सहकारी और अन्य बैंक हर महीने के दूसरे, चौथे शनिवार और रविवार को बंद रहते हैं। लेकिन आज मार्च महीने का पहला शनिवार है, तो क्या आज बैंक खुले रहेंगे या बंद रहेंगे। जानें विस्तार से। Bank Holiday

आज, 1 मार्च को बैंक खुले रहेंगे, क्योंकि यह महीने का पहला शनिवार है। भारतीय रिजर्व बैंक के दिशा निर्देश यही कहते हैं कि बैंक महीने के हर दूसरे और चौथे शनिवार को ही बंद रहेंगे। बहुत से लोग अक्सर सप्ताह के अंत में अपने बैंक के अधूरे पड़े वित्तीय कार्यों को पूरा करते हैं। चूंकि इस शनिवार को बैंक खुले रहेंगे, तो वे अपने अधूरे पड़े वित्तीय कार्यों को पूरा कर सकते है. और अपने संबंधित बैंक कार्यालयों में जा सकते हैं।

RBI बैंक अवकाश कैलेंडर के अनुसार वर्ष 2025 के एक नए महीने की शुरुआत के साथ, यहाँ मार्च में सभी बैंक अवकाश की लिस्ट शेयर की गई है

मार्च में बैंक अवकाश | Bank Holiday

भारत के सभी सरकारी और निजी बैंक दूसरे और चौथे शनिवार और सभी रविवारों को छोड़कर मार्च में 8 दिनों तक बंद रहेंगे। मार्च में होली, होलिका दहन, चपचर कुट, बिहार दिवस, हब-ए-कद्र, रमज़ान आदि बैंक अवकाश आ रहे हैं। RBI (भारतीय रिज़र्व बैंक) के बैंक अवकाश कैलेंडर के अनुसार, 7, 13, 14, 15, 22, 27, 28 और 31 मार्च को बैंक बंद रहेंगे। ये बैंक अवकाश पूरे भारत में सभी क्षेत्रों पर लागू नहीं हैं और इन तिथियों पर बैंक अवकाश राज्य दर राज्य अलग-अलग हो सकते हैं। ये बैंक अवकाश नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत दिए गए हैं, जो चेक और प्रॉमिसरी नोट्स जारी करने से जुड़ा हुआ है। इसलिए, ये लेन-देन निर्दिष्ट बैंक अवकाश पर उपलब्ध नहीं होंगे। Bank Holiday

Hailstorm: लूणकरणसर, चुरू, राजगढ़ व भानीपुरा सहित कई गांवों में भीषण ओलावृष्टि हुई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here