आईआरसीटीसी मामला: राबड़ी और तेजस्वी को जमानत

IRCTC

नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने भारतीय रेल खान-पान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) IRCTC के होटल से जुड़े मामले के आरोपी बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके पुत्र तेजस्वी यादव की जमानत शुक्रवार को मंजूर कर ली।

इसी मामले में आरोपी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के लिए पेशी वारंट जारी करते हुए अदालत ने उन्हें छह अक्टूबर को हाजिर होने का आदेश दिया है।

विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार की अदालत में शुक्रवार को इस मामले में आरोपी सुश्री राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव हाजिर हुए।

इस मामले में कुल 14 आरोपी हैं। सभी आरोपियों की एक- एक लाख रुपए के निजी मुचलके पर जमानत मंजूर की गई है।

यह मामला आईआरसीटीसी के दो होटलों का रखरखाव अनुबंध पटना की कंपनी को पक्षपात पूर्ण तरीके से देने से संबंधित है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।