इराक नौका हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 85 हुई

Boat

मास्को (एजेंसी)

इराक के मोसुल शहर के पास टिगरिस नदी में गुरुवार को एक नौका डूबने के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 85 हो गयी है। स्काई न्यूज अरबिया ने इस बात की जानकारी दी। इससे पहले इराक के गृह मंत्रालय ने इस नौका हादसे में 71 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की थी संवाद समिति अल-जजीरा की ओर से मोसुल के नागरिक सुरक्षा प्राधिकरण के प्रमुख हसम खलील के हवाले से जारी रिपोर्ट के अनुसार मारे गये लोगों में ज्यादातर महिलायें और बच्चे हैं जो तैर नहीं सकते थे। कई लोगों को बचा लिया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार हादसे के बाद बचा लिये गये लोगों की संख्या बढ़कर 55 हो गयी जिसमें 19 बच्चे शामिल हैं। प्राथमिक जानकारी के अनुसार नौका में क्षमता से अधिक लोगों के होने के कारण इस हादसे के होने की आशंका जतायी जा रही है। हादसे का दूसरा कारण मोसुल बांध में बाढ़ को लेकर लगे गेट को खोले जाने से नदी में बढ़ा जल स्तर हो सकता है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।