तिकरित (रायटर) इराक (Iraq) के उत्तर में स्थित एक सुन्नी मुस्लिम गांव में एक पूर्व सांसद के घर पर बुधवार को हुए आत्मघाती हमले में छह कबीलाई लडाके मारे गये तथा सात अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी है।
इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी संगठन ने नहीं ली है लेकिन उस इलाके में खूंखार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादी सक्रिय हैं। शिरकत जिला पुलिस प्रमुख कर्नल खलिल अल साह्न ने बताया कि अस्दिरा गांव में पूर्व सांसद अदनान अल-गनाम के घर पर कल मध्यरात्रि के बाद आत्मघाती जैकेट पहने एक आतंकवादी घुस गया और उसने विस्फोट कर खुद को भी उड़ा लिया। मारे गये लोगों में आदिवासी मोबलाइजेशन बल के सदस्य हैं।
यह संगठन सुन्नी मिलिशिया से जुड़ा है जो आईएस के खिलाफ लड़ाई में सरकार का समर्थन करता है। यह गांव सलाहउद्दीन प्रांत की राजधानी तिकरित के उत्तर में स्थित है। वर्ष 2014 में आईएस ने इराक के अधिकांश उत्तरी हिस्से पर कब्जा कर लिया था लेकिन वर्ष 2016 में अमेरिका समर्थित इराकी सुरक्षा बलों ने सुन्नी आदिवासी लड़ाकों की मदद से शिरकत क्षेत्र पर फिर से कब्जा कर लिया था।
सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में इस समय काफी कम संख्या में आतंकवादी बचे हैं और छिटपुट हमलों को जारी रखने में सक्षम हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।