इराक: राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री पद के लिए नामों की हुई घोषणा

Iraq PM & President name declaration

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नामों की घोषणा | Iraq PM & President name declaration

बगदाद (एजेंसी)। अमेरिका और ईरान के बीच परमाणु समझौते एवं देश के नेतृत्व को लेकर चल रहे गतिरोध के बीच इराक ने अपने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नामों Iraq PM & President name declaration की घोषणा कर दी है। वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक इराक की संसद ने कुर्दिश नेता बरम सालिह को राष्ट्रपति के लिए चुना।

इसके तत्काल बाद इराक ने अपने पूर्व तेल मंत्री अदुल अब्दुल महदी से देश में अगली सरकार बनाने को कहा। राष्ट्रपति पद की दौड़ में अपने प्रतिद्वंदी को 22 के मुकाबले 219 वोटों से हराने के बाद 58 वर्षीय सालिह इराक के नौंवे राष्ट्रपति के रूप चुना गया हैं। शिया अब्दुल महदी जो अभी तक किसी पार्टी से संबद्ध नहीं थे। उनके पास अब अधिकतर अधिकार रहेंगे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो