वाशिंगटन (एजेंसी)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का प्रशासन ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) सेना को एक विदेशी आतंकवादी संगठन के तौर पर चिह्नित करने की तैयारी कर रहा है। अमेरिकी दैनिक समाचार पत्र द वॉल स्ट्रीट जर्नल ने ट्रम्प प्रशासन के अधिकारियोें के हवाले से इस बात की जानकारी दी।
अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार तक ट्रम्प प्रशासन ईरान की प्रतिष्ठित आईआरजीसी सेना को एक विदेशी आतंकवादी संगठन के तौर पर चिह्नित कर सकता है। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष अमेरिका की नेशनल इंटेलीजेंस के निदेशक डैन कोट्स ने आईआरजीसी को एक विदेशी आतंकवादी संगठन के तौर पर चिह्नित करने को लेकर आगाह करते हुए कहा था कि ऐसा करने से अमेरिकी सेनाओं के लिए खतरा बढ़ सकता है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।