तेहरान (एजेंसी)। ईरान (Iran) के रिवोल्यूशनरी गार्ड ने देश के दक्षिणी-पूर्वी सीमा पर स्थित प्रांत सिस्तान और बलूचिस्तान में चार आतंकवादियों को मार गिराया और तीन को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
ईरान की समाचार एजेंसी फारस ने रिवोल्यूशनरी गार्ड के विज्ञप्ति का हवाला देते हुए शुक्रवार को यह जानकारी दी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आतंकवादियों ने ईरान के पड़ोसी देश से दक्षिणी-पूर्वी ईरान के सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत में प्रवेश किया था।
आतंकवादी ईरान की सुरक्षा को भेदकर आतंकी कार्रवाई को अंजाम देना चाहते थे। अभी तक हालांकि यह जानकारी नहीं मिल पायी है कि ये आतंकवादी किस देश से ईरान में घुसे थे। ईरान के सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत में कई वर्षों से नशा तस्करी और आतंकवादी गतिविधियों के कारण अस्थिरता बनी हुई है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।