इस्लामाबाद (एजेंसी)। ईरान ने दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में हुए घातक ‘आतंकवादी’ बम हमले की कड़ी निंदा की। हमले में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए है। ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एस्माईल बाघई ने आज यह जानकारी दी। मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में श्री बाघई ने पीड़ितों के परिवारों के साथ-साथ पाकिस्तानी लोगों और सरकार के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।
एक पाकिस्तानी अधिकारी के अनुसार दिन में बलूचिस्तान के हरनाई जिले में खदान मजदूरों को ले जा रहे एक वाहन में सड़क किनारे बम विस्फोट हुआ जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। किसी भी समूह ने अभी तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। बाघई ने दुनिया में कहीं भी आतंकवाद के सभी रूपों की निंदा करने में ईरान की ‘सिद्धांतवादी’ स्थिति को रेखांकित किया तथा आतंकवाद से निपटने के लिए द्विपक्षीय और क्षेत्रीय स्तर पर प्रयासों और सहयोग को मजबूत करने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।