कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: गुरुवार को कैराना लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की निर्वाचित सांसद चौधरी इकरा हसन ने अपने संसदीय क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं को सदन में उठाया। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का आभार व्यक्त करने के साथ ही अपनी बात शुरू की। इकरा हसन ने कहा कि पानीपत-कैराना-मेरठ रेलवे लाइन का कई बार सर्वे हो चुका है, लेकिन इसे लेकर धरातल पर आज तक कोई कार्य नही हुआ। पानीपत-कैराना-मेरठ रेलमार्ग क्षेत्र की जनता की बहुत पुरानी मांग है। Kairana News
दोनों प्रदेशों को जोड़ने के लिए इस महत्वपूर्ण रेलवे लाइन का पूरा किया जाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने रेलमंत्री से इलाहाबाद व वैष्णो देवी तक शामली से सीधी रेल सेवा आरंभ करने का भी अनुरोध किया। इकरा ने कहा कि इलाहाबाद में उच्च न्यायालय तथा वैष्णो देवी धार्मिक स्थल होने के चलते रेल सेवा का शुरू किया जाना जनहित में बहुत जरूरी है। उन्होंने दिल्ली-शामली-सहारनपुर रेलमार्ग पर स्थित नानौता व रामपुर मनिहारान में अधूरे पड़े रेलवे के पुलों को शीघ्र पूरा करने की मांग की। ताकि क्षेत्रीय जनता को समस्याओं का सामना न करना पड़े। Kairana News
यह भी पढ़ें:– Kanwar Yatra: कांवड़ मार्ग के निरीक्षण पर निकले जिलाधिकारी, परखी व्यवस्था