IPS Story: पिता पेंटर, बेटी तेजतर्रार ऑफिसर, 6 नौकरियां छोड़ बनी आईपीएस

IPS-Story

भिवानी। आईपीएस संगीता कालिया! नाम तो याद ही होगा। (IPS Story) हरियाणा कैडर की एक ऐसी आईपीएस अधिकारी जिसकी गिनती तेजतर्रार पुलिस अधिकारियों में होती है। जो एसपी के पद पर रहते हुए भाजपा मंत्री से भी भिड़ गई थीं। 15 जनवरी 1987 को जन्मी आईपीएस संगीता कालिया मूल रूप से हरियाणा के भिवानी जिले की रहने वाली हैं। उनके पिता पुलिस विभाग में पेंटर थे।

संगीता कालिया ने 6 नौकरियां छोड़कर आईपीएस बनना चुना था। वह एसपी पद पर रहते हुए हरियाणा के मंत्री अनिल विज से भिड़ गई थीं, जिसके बाद उनका तबादला कर दिया गया था। अब तो आपको आईपीएस संगीता कालिया याद आ ही गई होंगी।

इकोनॉमिक्स में हैं पोस्ट ग्रेजुएट | IPS Story

आईपीएस संगीता कालिया ने पढ़ाई की शुरूआत हरियाणा के ही प्राइवेट स्कूल से की थी। इसके बाद उन्होंने अशोका यूनिर्सिटी से इकोनॉमिक्स में मास्टर्स की डिग्री हासिल की। बेटी की ख्वाहिश थी कि पोस्ट ग्रेजुएशन से पहले उनके पिता सर्विस से रिटायर हो जाएं। उससे पहले उन्होंने खुद को सक्षम बनाने की ठानी। इसके बाद संगीता कालिया ने यूपीएससी परीक्षा में बैठने का मन बनाया। उनके पिता भी चाहते थे कि बेटी अफसर बने।

दूसरी बार में यूपीएससी क्रैक कर बनीं आईआरएस | IPS Story

संगीता कालिया को पहली बार में तो यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में असफलता हाथ लगी लेकिन दूसरी बार वह क्रैक करने में सफल रहीं लेकिन आईआरएस कैडर मिला, जोकि उन्हें पसंद नहीं था। तीसरी बार यूपीएससी परीक्षा देकर आईपीएस कैडर पाने में कामयाबी हासिल की।

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से भिड़ चुकी हैं संगीता

एक शिकायत की सुनवाई के दौरान आईपीएस संगीता कालिया 27 नवंबर 2018 को फतेहाबाद में हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से भिड़ गई थीं। अनिल विज ने कालिया को गेट आउट कह दिया था लेकिन कालिया बाहर नहीं गईं और विज को ही बैठक छोड़नी पड़ी। जिसके बाद कालिया का तबादला कर दिया गया था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।