आईपीएल: पिंकसिटी में पकड़े 10 सटोरियें

IPL Season 11, Sattabaji, Pink City, Police Action, Arrest 

जयपुर (वार्ता)।

राजस्थान की राजधानी जयपुर में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सट्टा लगाने वालों पर कार्रवाई के बाद बड़ा खुलासा हुआ है। यहां अशोक नगर और वैशाली नगर थाना इलाकों में एटीएस की सूचना पर हुई छापामारी में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। रविवार रात को आईपीएल क्रिकेट पर इन दोनों जगह सट्टा लगाया जा रहा था। सटोरियों के पास से पुलिस ने 100 से ज्यादा मोबाइल, 5 लैपटॉप, दो लग्जरी कारें और करीब 1 लाख रुपए की नकदी बरामद की है।
सट्टेबाजी के इस स्कैंडल का खुलासा करते हुए पुलिस ने सटोरियों के इंटरनेशनल कनेक्शन का भी खुलासा किया है। एटीएस की सूचना पर हुई इस कार्रवाई में सटोरिया विकास खंडेलवाल भी पकड़ा गया है। इनके पास से करोड़ों रुपए के सट्टे का हिसाब-किताब भी मिला। सटोरियों ने यूके की कंपनी को हवाला के जरिए रुपए अकाउंट भी खरीदा था। सटोरिया विकास जयपुर के सिविल लाइंस के शिवज्ञान अपार्टमेंट में किराए के फ्लैट से यह गोरखधंधा चला रहा था, जहां उसने यूके की कंपनी से 50 लाइनों का एक्सचेंज ले रखा था।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।