आईपीएल: बेंगलुरु-मुंबई का मैच आज

IPL

वानखेड़े पर 7 साल से नहीं जीती विराट की टीम

  • बेंगलुरु ने मुंबई को उसके होमग्राउंड पर पिछली बार 2012 में हराया था
  • इस मुकाबले का प्रसारण रात 8:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा

Mumbai (एजेंसी) आईपीएल के 31वें मैच में वानखेड़े स्टेडियम पर सोमवार को मेजबान मुंबई इंडियंस का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। विराट कोहली की टीम इस मैदान पर लगातार 6 मैच हार चुकी है। ऐसे में इस मैच उसकी कोशिश हार के क्रम को तोड़ने की होगी। इस मैदान पर उसे पिछली जीत 2012 में मिली थी। वानखेड़े पर दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 8 मुकाबले हुए हैं। इनमें मुंबई को 7 में जीत मिली। वहीं, बेंगलुरु सिर्फ एक ही जीत पाई है।

मुंबई ने बेंगलुरु के खिलाफ 26 में से 17 मैच जीते

आईपीएल में दोनों टीमें अब तक 26 बार आमने-सामने हुई हैं। इनमें मुंबई की टीम 17 और बेंगलुरु नौ में जीत हासिल कर पाई है। इस सीजन में 28 मार्च को बेंगलुरु के होमग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर मुंबई ने जीत हासिल की थी। इस सीजन में बेंगलुरु अब तक 7 में से एक मैच ही जीत पाई है। वह अंक तालिका में 8वें नंबर पर है। उसे सीजन की पहली जीत पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मिली थी। टीम अपने जीत क्रम को आगे बढ़ाना चाहेगी। मुंबई ने 7 मैच में 4 जीते हैं। उसे तीन में हार का सामना करना पड़ा। वह अंक तालिका में 8 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है। उसे पिछले मैच में होमग्राउंड पर ही राजस्थान के खिलाफ हार मिली थी। पंजाब के खिलाफ जीत के बाद विराट ने कहा था कि टीम की उम्मीदें अभी बरकरार हैं। उन्हें प्लेऑफ की रेस से अभी बाहर नहीं समझा जाना चाहिए। रोहित ने राजस्थान से हार के बाद कहा था कि टीम जीत की पटरी पर अगले मैच में लौट आएगी।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।