दिल्ली ने राजस्थान को 5 विकेट से हराया

IPL

इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन के 53वें मैच में शनिवार शाम फिरोजशाह कोटला स्टेडियम पर दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हरा दिया। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने 20 ओवर में 9 विकेट पर 115 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली ने 16.1 ओवर में 5 विकेट पर 121 रन बनाकर मैच जीत लिया। अमित मिश्रा मैन ऑफ द मैच चुने गए।

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 53 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। उनका इस सीजन में यह तीसरा और ओवरऑल 11वां अर्धशतक है। उनके इस सीजन में 401 रन हो गए हैं। वे इस सीजन में 400 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले 11वें बल्लेबाज हैं।

दिल्ली ने 7 साल बाद ग्रुप स्टेज में 9 मैच जीते

दिल्ली का ग्रुप स्टेज का यह आखिरी मैच था। उसे जीत से 2 अंक मिले। उसके अब 14 मैच में 18 अंक हो गए हैं। वह अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। दिल्ली की टीम पिछले 7 साल बाद ग्रुप स्टेज में 9 या उससे ज्यादा मैच जीती है। इससे पहले उसने 2012 में 11 मैच जीते थे। चेन्नई सुपरकिंग्स के 13 मैच में 18 अंक हैं। उसका नेट रनरेट दिल्ली से बेहतर है। राजस्थान का भी यह ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला था। उसके अब 14 मैच में 11 अंक हैं। वह अंक तालिका में छठे नंबर पर है। वह प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने में नाकाम रही। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है।

दिल्ली की ओर से आउट होने वाले बल्लेबाज शेरफेन रदरफोर्ड, कॉलिन इनग्राम, श्रेयस अय्यर, शिखर धवन और पृथ्वी शॉ हैं। शिखर और पृथ्वी को ईश सोढ़ी ने पवेलियन भेजा। सोढ़ी ने दोनों को लगातार 2 गेंदों पर आउट किया। धवन ने 12 गेंद पर 16 और पृथ्वी ने 8 गेंद पर 8 रन बनाए। श्रेयस अय्यर 9 गेंद पर 15 रन बनाकर आउट हुए। श्रेयस गोपाल की गेंद पर लिविंगस्टोन ने लॉन्ग ऑन पर उनका कैच पकड़ा।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।