- सीजन में पहली जीत दर्ज करने पर कोहली की नजर
- कोलकाता की टीम अंक तालिका में चौथे और बेंगलुरु 8वें स्थान पर है
- दोनों के बीच अब तक 23 मुकाबले हुए, कोलकाता 14 और बेंगलुरु 9 मैच जीता
बेंगलूरु (एजेंसी) आईपीएल के 17वें मुकाबले में शुक्रवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा। कोलकाता की टीम तीन में से दो मैच में जीत दर्ज कर चुकी हैं। उसे दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछले मैच में सुपर ओवर में हार मिली थी। दूसरी ओर, विराट कोहली की कप्तानी वाली बेंगलुरु की टीम का अभी तक जीत का खाता भी नहीं खुला है। टीम चार मैच खेली, लेकिन एक भी नहीं जीत पाई। कोहली की टीम इस मैच को अपने नाम कर पहली जीत दर्ज करना चाहेगी। अंक तालिका में कोलकाता की टीम चौथे और बेंगलुरु 8वें स्थान पर है।
बेंगलुरु के खिलाफ कोलकाता का सक्सेस रेट 60%
दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 23 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें कोलकाता की टीम ने 14 में जीत हासिल की। वहीं, बेंगलुरु सिर्फ नौ में ही जीत मिली। दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मुकाबलों की बात करें तो चार में कोलकाता नाइटराइडर्स ही जीती है। बेंगलुरु को पिछली जीत 2016 में मिली थी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।