iPHONE-16: यदि आप भी iPHONE यूजर्स हैं तो आपके लिए ये खबर जरूरी है!

iPHONE-16
iPHONE-16 : यदि आप भी iPHONE यूजर्स हैं तो आपके लिए ये खबर...

iPHONE-16: कैलिफोर्निया (एजेंसी)। Apple ने आज मंगलवार 10 सितम्बर को iPHONE-16 लॉन्च कर दिया है। इस बार आईफोन में सबसे बड़ा बदलाव एप्पल इंटेलीजेंस है। इसके अलावा कैमरा कंट्रोल के लिए साइड में एक नया बटन दिया गया है। भारत में इसकी बैठक 20 सितंबर से शुरू होगी, इसकी शुरूआती कीमत 79,900 है जो 1,84,900 तक जाती है। आप इसे ऑनलाइन या स्टोर्स से खरीद सकते हैं। iPHONE-16 और iPhone-15 की कीमत में सिर्फ 10 हजार का अंतर है। कैमरे के आकार के अलावा iPHONE-16 का साइज, आकार और डिस्प्ले लगभग iPHONE-15 जैसा ही है।

फोन की शुरूआती कीमत 79,900 रुपये

iPHONE-16 सीरीज के 5 सबसे बड़े बदलाव

  • iPHONE-16 में A18 चिप मिलेगी। यह सेकेंड जेनरेशन 3 तकनीक पर आधारित है। A16 बायोनिक चिप-15 में उपलब्ध है।
  • नए iPHONE में AI फीचर्स दिए गए हैं। ये iPHONE-15 सीरीज के बेस मॉडल पर नहीं, बल्कि केवल प्रो और मैक्स मॉडल पर उपलब्ध होंगे।
  • iPHONE-16 में कैमरा कंट्रोल करने के लिए साइड बटन मिलेगा। मैक्रो फोटोग्राफी भी कर सकते हैं। ये फीचर्स iPHONE-15 में उपलब्ध नहीं हैं।
  • नए iPHONE में 22 घंटे का वीडियो प्लेबैक है, जो iPHONE-15 में 20 घंटे है। यानी बैटरी लाइफ करीब 10 फीसदी बढ़ जाएगी।
  • नया पिल-शेप्ड बैक कैमरा मिलेगा। iPHONE-15 में कैमरा सेटअप डायगोनल शेप में है। मैक्स में अब तक की सबसे बड़ी स्क्रीन मिलेगी।

क्या iPHONE-16 खरीदना उचित है?

अगर आप लेटेस्ट प्रोसेसर और अक फीचर नहीं चाहते तो iPHONE-15 खरीदना बेहतर होगा, क्योंकि दिवाली सेल में यह करीब 55 हजार रुपये में मिल सकता है. अगर आप मैक्रो फोटोग्राफी में अच्छे हैं तो आप iPHONE-16 चुन सकते हैं। iPHONE-16 सीरीज के लॉन्च के बाद कंपनी ने iPHONE-15 Pro और 15 Pro Max मॉडल को बंद कर दिया है। ऐसे में अब सिर्फ iPHONE-16 Pro और iPHONE-16 Pro Max का ही विकल्प बचा है। हालांकि, कुछ ई-कॉमर्स वेबसाइट पुराना स्टॉक खत्म करने के लिए अभी भी इसे बेच रही हैं।

एक साल में Apple के शेयरों ने 23.17 फीसदी का रिटर्न दिया

9 सितंबर को दोपहर के कारोबार में एप्पल के शेयर 0.041 प्रतिशत बढ़कर 220.91 पर बंद हुए। कंपनी का मार्केट कैप 3.36 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर है। पिछले 5 दिनों में इसके शेयरों में 3.37 फीसदी की गिरावट देखी गई है. हालांकि, Apple के शेयर में एक महीने में 2.16 फीसदी, 6 महीने में 27.88 फीसदी और एक साल में 23.17 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है। iPHONE-16

Personal Loan on Poor CIBIL Score: सिविल खराब है, कैसे लें पर्सनल लोन! ये है सुरक्षित तरीका!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here