आईओसी और फीफा ने महामारी में खेल के महत्व को किया रेखांकित

जेनेवा (एजेंसी)। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक और अंतराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) के अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो ने कोविड -19 महामारी से लड़ने के लिए खेलों के महत्व को पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण बताया है। दोनों अध्यक्षों ने खेलों के सामने वर्तमान चुनौतियों और टोक्यो ओलंपिक को स्थगित करने के बारे में चर्चा करने के लिये गुरुवार को स्विट्जरलैंड के लुसाने के ओलंपिक संग्रहालय में मुलाकात की। इन्फैंटिनो 10 जनवरी, 2020 को 135 वें आईओसी सत्र के दौरान सदस्य चुने जाने के बाद आईओसी में शामिल हुए थे। वह 17 जुलाई, 2020 को आॅनलाइन आयोजित अगले सत्र में भाग लेंगे।

Importance of Sports

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।