तंबाकू का प्रदर्शन करने वाले दुकानदारों के काटे चालान

Medical and Health Department
टोबेको फ्री यूथ कैंपेन के तहत पदमपुर ब्लॉक टीम की कार्रवाई

टोबेको फ्री यूथ कैंपेन के तहत पदमपुर ब्लॉक टीम की कार्रवाई

पदमपुर (सच कहूँ न्यूज)। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग (Medical and Health Department) की ओर से चलाए जा रहे टोबेको फ्री यूथ कैंपेन में आज ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुकेश मित्तल के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है। इस मौके पर आज रत्तेवाला के बस स्टैंड पर एक दुकानदार स्कूल से 50 मीटर दूरी पर व तंबाकू उत्पादों का सार्वजनिक रूप से प्रदर्शन कर रखे थे, तो ब्लॉक टीम द्वारा चालान काटे गए। Rajasthan News

इस टीम में बीसीएमओ डॉ. मुकेश मित्तल, डॉ. अप्रिता बिश्नोई, बीपीओ राजकुमार धायल, बीएएफ राधेश्याम दुगरिया व एनसीडी परामर्शदाता इन्द्राज बिश्नोई ने आज इसके अलावा पदमपुर शहर में भी पांच-छह दुकानों पर चालान की कार्रवाई की और दुकानदारों को पाबंद किया गया कि अगर दोबारा तंबाकू पदार्थ सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित मिले, तो और शख्त कार्रवाई की जाएगी। Medical and Health Department

ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश मित्तल ने बताया कि 60 दिवसीय टोबेको फ्री यूथ कैंपेन में ब्लॉक पदमपुर द्वारा गांव टू गांव अभियान चलाकर कोटपा अधिनियम के तहत चालान काटे जाएंगे। इसके लिए हर पीएचसी-सीएचसी से टीमों का गठन किया गया और प्रत्येक पीएचसी-सीएचसी को कम से कम 20 जगह कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

डॉ. मित्तल ने बताया कि बीपीओ राजकुमार के नेतृत्व में गठित ब्लॉक टीम बीएएफ राधेश्याम दुगरिया व इन्द्राज बिश्नोई को भी आदेशित किया गया है कि आगामी दिनों में पदमपुर शहर व आसपास के गांवों में जाकर सख्त कार्रवाई करते हुए कोटपा अधीनियम के तहत कम से कम रोजाना 15 से 20 तंबाकू बेचने वाली दुकानों पर चालान की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। Padampur News

यह भी पढ़ें:– मुख्यमंत्री करेंगे लाखों लाभार्थियों के खातों में 1005 करोड़ रूपए की राशि हस्तांतरित