स्कूलों में चलने वाली बसें सेफ स्कूल वाहन पॉलिसी की करें पालना: डॉ. पूनमप्रीत कौर
लुधियाना। (सच कहूँ/रघबीर सिंह) डॉ. पूनम प्रीत कौर, सचिव रिजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (आर.टी.ए.) लुधियाना द्वारा शुक्रवार देर रात महानगर में विभिन्न जगहों पर नाके लगाकर औचक चैकिंग करते नियमों के विरुद्ध चलने वाले वाहनों के चालान काटे गए। डॉ. पूनम प्रीत कौर ने इस संबंधी विस्तार पूर्वक जानकारी देते बताया कि चैकिंग दौरान 7 वाहनों के चालान किए गए, जिनमें दो वाहनोंं को जब्त किया गया।
यह भी पढ़ें:– चिली के जंगलों में लगी आग,13 लोगों की मौत
उन्होंने बताया कि इन वाहनों में 2 टिप्पर कागज अधूरे होने के चलते, 2 टूरिस्ट स्लीपर बसें कागज अधूरे होने के चलते व प्रैशर हॉर्न, 2 ट्राले जो कि ओवरहाईट (मोडीफाईड वाहन, कागज अधूरे होने के चलते) व 1 ट्रक (बिना ड्राईविंग लाईसैंस) का चालान करते दो वाहनों को संबंधित थानों में बन्द किया गया। डॉ. पूनमप्रीत कौर ने लोगों से अपील करते कहा कि जिन कमर्शियल वाहनों के कागज (टैक्स, फिटनैस, परमिट आदि) अधूरे होंगे, उनको शहर की सड़कों पर वाहन चलाने की आज्ञा नहीं दी जाएगी।
इसके अलावा उन्होंने महानगर के स्कूल प्रबंधकोंं से भी अपील की कि उनके स्कूलों में चलने वाली बसें सेफ स्कूल वाहन पॉलिसी की हिदायतो पर खरी उतरें। उन्होंने कहा कि अगर पॉलिसी के तहत किसी भी तरह की लापरवाही बरती गई तो स्कूली बसों के खिलाफ सेफ स्कूल वाहन अधीन बनती कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम जनता से भीअपील की कि अगर महानगर की सड़कों पर ट्रैफिक नियमों की उलंघ्घना करता हुआ कोई वाहन नजर आता है तो वह आर.टी.ए. कार्याल्य में शिकायत दर्ज करवा सकते हैं व उनका नाम गुप्त रखा जाएगा। सचिव आरटीए. डॉ. पूनम प्रीत कौर ने कहा कि इस तरह की चैकिंगें लगातार जारी रहेंगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।