फिरोजपुर : बिना रेलिंग वाले तंग पुल दे रहे हादसों को निमंत्रण

Negligence

पहले भी घटित हो चुके हैं कई हादसे, प्रशासन बेखबर | Negligence

  • स्कूली वैनों सहित प्रतिदिन इन पुलों के ऊपर से गुजरते हैं कई वाहन

फिरोजपुर(सच कहूँ/सतपाल थिन्द)। वर्ष-2016 में जिला अमृतसर में एक ड्रेन का पुल पार कर रही एक स्कूल वैन (Negligence) के साथ घटित हुए हादसे में कई घरों के चिराग बूझ गए थे और कई बच्चे घायल हो गए थे, वह दर्दनाक हादसा शायद सरकार भूल गई है और किसी नए हादसे का इंतजार कर रही है परंतु उन परिवारों को जिंदगी भर नहीं भूल न सकने वाला हादसा है, जिनके इस हादसे में चिराग सदा के लिए बूझ गए थे। चाहे इस हादसे के बाद सरकार और प्रशासन की एक बार गहरी नींद से आंखें तो खुली थी परन्तु समय बीत जाने के बाद में अब प्रशासन गहरी नींद सोया पड़ा है जो फिर किसी ऐसे बड़े हादसे इंतजार कर रहा है।

जिला फिरोजपुर में भी बिना रेलिंग और रिफलेक्टर वाले कई नहरों के तंग पुल हैं, जिनके ऊपर से हर रोज कई स्कूली वैनों सहित अनेकों वाहन गुजरते हैं, जिनके साथ तो कई बार हादसे भी घटित हो चुके हैं परंतु समय लम्बा बीतने के बाद भी ऐसे पुल्लों की किसी न संभाल नहीं की और पुलों की हालत अभी भी ज्यों की त्यों बनी हुई है। अवतार सिंह महिमा, सुखदेव सिंह, अमरीक सिंह आदि ने बताया कि कई नहरों के तंग व अधूरे पुल हैं, जिन पर से गुजरने पर बड़े वाहनों को काफी मुश्किल आती है और कई बार बड़े वाहनों के साथ हादसे भी घटित हो चुके हैं और इन पुलों संबंधी पहले कई बार प्रशासन को अवगत भी करवाया गया है परंतु इन पुलों की हालत में कोई सुधार नहीं आया।

घनी धुंध में अधिक बढ़ जाती है हादसों की संभावना  | Negligence

जानकारी मुताबिक इन पुलों पर साफ दिनों में ही हादसे होने से नहीं हट रहे तो घनी धुंध में जब ज्यादा दूर तक कुछ दिखाई न देने पर अचानक ऐसे अधूरे पुल सामने आ जाएं तो किसी भी वाहन के साथ हादसा हो सकता है।

पुलों संबंधी कोई जवाब न दे सके एसडीएम

जब इस संंबंधी एसडीएम फिरोजपुर अमित गुप्ता के साथ बातचीत कर ऐसे पुलों को ध्यान में लाए तो इस बारे उनकी तरफ से कोई जवाब न दिया गया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।