कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: गुर्जर आर्ट एंड कल्चर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने कैराना पहुंचकर गुर्जर समाज के लोगो को आगामी 23 दिसंबर को फरीदाबाद के सूरजकुंड में आयोजित होने जा रहे तीन दिवसीय गुर्जर महोत्सव में शामिल होने का निमंत्रण दिया।
बुधवार को गुर्जर आर्ट एंड कल्चर ट्रस्ट के पदाधिकारी संगठन के संस्थापक रणदीप चौहान के नेतृत्व में हरियाणा के फरीदाबाद से कैराना पहुंचे। जहां पर उन्होंने कस्बे के मुख्य पानीपत-शामली मार्ग पर स्थित कलस्यान चौपाल पर पहुंचकर कलस्यान खाप के मुखिया चौधरी रामपाल से मुलाकात की।उन्होंने खाप मुखिया को गुर्जर महोत्सव में शामिल होने का निमंत्रण दिया। इसके बाद संगठन के पदाधिकारी केनरा बैंक शाखा के निकट स्थित स्वर्गीय सिताब सिंह के आवास पर पहुंचा। जहां पर उन्होंने पूर्व ब्लॉक उप-प्रमुख गुरदीप चौधरी व पत्रकार संगठन कैराना के अध्यक्ष सुधीर चौधरी सिंह से मुलाकात करके महोत्सव में शिरकत करने का आमंत्रण दिया। Kairana News
वहीं, रणदीप चौहान ने बताया कि गुर्जर महोत्सव-2024 फरीदाबाद के सूरजकुंड में होने जा रहा है। यह महोत्सव विगत दो वर्षों से लगातार आयोजित हो रहा है। महोत्सव में गुर्जर समाज के खान-पान, वेशभूषा, लोक-नृत्य, लोकगान, संस्कृति एवं भाषा की झलक देखने को मिलेगी। महोत्सव में देश के विभिन्न प्रान्तों में रहने वाले गुर्जर समाज के लोग शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन हरियाणा सरकार के राज्यमंत्री राजेश नागर के द्वारा किया जाएगा, जबकि समापन केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर द्वारा किया जाना है। इस वर्ष आयोजित होने जा रहे महोत्सव में समाज के 18 से 20 लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है, जबकि विगत वर्ष यह संख्या करीब 12 लाख थी। Kairana News
यह भी पढ़ें:– नगर पालिका और पुलिस प्रशासन ने मिलकर चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान