तिमाही परिणामों पर रहेगी निवेशकों की नजर

Stock market fall down

मुंबई। बीते सप्ताह प्रतिशत से अधिक लुढ़कने के बाद आने वाले सप्ताह में घरेलू शेयर बाजारों की दिशा वैश्विक संकेतों के साथ ही कंपनियों के तिमाही परिणामों पर भी निर्भर करेगी। गत सप्ताह विदेशों में शेयर बाजारों पर दबाव रहने से घरेलू स्तर पर बीएसई का सेंसेक्स 526.51 अंक यानी 1.30 प्रतिशत लुढ़ककर 39,982.98 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 151.75 अंक अर्थात 1.27 प्रतिशत की साप्ताहिक गिरावट के साथ 11,762.45 अंक पर आ गया। आने वाले सप्ताह में भी निवेशकों की नजर विदेशी बाजारों के साथ-साथ कई दिग्गज तथा बड़ी कंपनियों के तिमाही परिणामों पर रहेगी।

अगले सप्ताह सेंसेक्स में शामिल सात कंपनियों के भी तिमाही परिणाम जारी होने हैं। इनमें हिंदुस्तान यूनिलिवर, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स बजाज ऑटो, नेस्ले इंडिया और टेक महिंद्रा शामिल हैं। बीते सप्ताह पाँच कारोबारी दिवस में से चार में बाजार चढ़ा, लेकिन गुरुवार की भारी गिरावट ने शेष चार दिन की बढ़त पर पानी फेर दिया।
छोटी और मझौली कंपनियाँ भी दबाव में रहीं। समीक्षाधीन सप्ताह में बीएसई का मिडकैप 144.24 अंक अर्थात 0.98 प्रतिशत टूटकर सप्ताहांत पर 14,621.31 अंक पर और स्मॉलकैप 179.65 अंक यानी 1.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 14,786.56 अंक पर बंद हुआ।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।