निवेशकों को नहीं आया रास रिलांयस का परिणाम

Reliance

सेंसेक्स 531 अंक लुढ़का, निफ्टी 133 अंक उतरा

मुंबई (एजेंसी)। रिलायंस इंडस्ट्रीज का दिसंबर में समाप्त तिमाही का वित्तीय परिणाम निवेशकों को रास नहीं आया जिससे घरेलू शेयर बाजार सोमवार को भारी उथल-पुथल के बाद एक फीसदी की गिरावट में बंद हुए। अधिकतर एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेत भी निवेशकों के मनोबल को बढ़ाने में नाकाम साबित हुए।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज 5.36 प्रतिशत की तेज गिरावट रही और इसके दबाव में बीएसई का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 109 प्रतिशत यानी 53095 अंक लुढ़ककर 48,347.59 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 21 कंपनियां लाल निशान में रहीं और मात्र नौ में तेजी रही। सेंसेक्स में रिलायंस में पांच प्रतिशत से अधिक, इंडसइंड बैंक में चार प्रतिशत से अधिक तथा अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स और एचसीएल टेक के शेयरों में तीन प्रतिशत से अधिक की गिरावट रही।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।