देश में ज्यादातर लोग गोल्ड (Gold) में निवेश करना पसंद करते हैं। गोल्ड में निवेश करने पर कई तरह के लाभ मिलते हैं। यदि आप सोने में निवेश करना चाहते हैं तो आप कई तरीकों से निवेश करके मुनाफा कमा सकते हैं। गोल्ड में निवेश करने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इसमें आपका पैसा सुरक्षित रहता है। वहीं जरूरत पड़ने पर आप लोन भी ले सकते हैं। यदि पिछले पांच वर्षों की बात करें तो सोना 31 हजार रुपये से 60 हजार रुपये पर पहुंच चुका है।
यह भी पढ़ें:– दुनिया के सबसे बड़े अजगर की मौत
गोल्ड ने पिछले पांच वर्षों में गोल्ड में निवेश करने वालों का पैसा दोगुना कर दिया है। अब एक अप्रैल से गोल्ड में हॉलमार्किंग भी अनिवार्य हो रही है। ऐसे में ज्वैलर्स केवल हॉलमार्क वाला सोना ही बेच सकेंगे। एक अप्रैल से सोने पर छह अंकों का अल्फान्यूमेरिक हॉलमार्क कोड लिखा होगा। इससे सोने की शुद्धता का पता चलेगा। वहीं सोने को ट्रेस करना भी आसान हो जाएगा। आईए आपको बताते हैं आप कितनी तरह से सोने में निवेश कर सकते हैं।
1. गोल्ड ईटीएफ: आप शेयरों की तरह भी सोने को खरीद सकते हैं। इस सुविधा को ही गोल्ड ईटीएफ कहते हैं। ये एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड होते हैं। इन्हें स्टॉक एक्सचेंजों पर खरीदा और बेचा जा सकता है। आप इसे गोल्ड की वास्तविक कीमत के करीब खरीद सकते हैं, क्योंकि गोल्ड
ईटीएफ का बेंचमार्क स्पॉट गोल्ड की कीमतें हैं। हालांकि आपके पास ट्रेडिंग डीमैट अकाउंट होना जरूरी है। इसके बाद ही आप गोल्ड ईटीएफ खरीद सकते हैं।
2. फिजिकल गोल्ड: आप फिजिकल गोल्ड भी खरीद सकते हैं। फिजिकल गोल्ड जैसे सोने के बिस्किट-सिक्के या ज्वैलरी खरीदना है। हालांकि एक्सपर्ट ज्वैलरी खरीदने को गोल्ड में निवेश का अच्छा विकल्प नहीं मानते हैं। इसकी वजह है कि इस पर आपको मेकिंग चार्ज और जीएसटी देना पड़ता है। ऐसे में आपको इसमें ज्यादा पैसे चुकाने पड़ते हैं।
3. पेमेंट ऐप से करें निवेश: अब आप बेहद आसानी से अपने स्मार्टफोन से भी सोने में निवेश कर सकते हैं। आपको इसके लिए ज्यादा रुपये खर्च करने की भी जरूरत नहीं है। आप अपनी सुविधा के हिसाब से जब चाहें गोल्ड में निवेश कर सकते हैं। गूगल-पे, पेटीएम, फोन-पे और अमेजन-पे जैसे कई प्लेटफार्म उपलब्ध हैं। डिजिटल गोल्ड खरीदने के कई लाभ हैं।
4. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड: सोने में निवेश का एक विकल्प सॉवरेन गोल्ड (Gold) बॉन्ड भी है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड एक सरकारी बॉन्ड होता है, जिसे सरकार समय-समय पर जारी करती है। इसका मूल्य रुपये या डॉलर में नहीं होता है, बल्कि सोने के वजन में होता है। यदि बॉन्ड एक ग्राम सोने का है, तो एक ग्राम सोने की जितनी कीमत होगी, उतनी ही बॉन्ड की कीमत होगी। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में इश्यू प्राइस पर हर साल 2.50% का निश्चित ब्याज मिलता है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश के लिए भी डीमैट अकाउंट जरूरी होता है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।