कोरोना कैंप में 46 की जांच, 2 मिले पॉजीटिव

corona infected

गुरुग्राम(सच कहूँ न्यूज)। सुभाष नगर की धानक धर्मशाला में गुरुवार को कोरोना जांच के लिए निशुल्क कैंप लगाया गया। पूर्व पार्षद एडवोकेट दलीप साहनी व वार्ड-17 की पार्षद रजनी साहनी के सहयोग से इस शिविर में 46 लोगों की जांच की गई, जिसमें से 2 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। उनकी ओर से यह 20वां निशुल्क जांच शिविर था।

एडवोकेट दलीप साहनी ने बताया कि इस शिविर में नगर निगम आयुक्त विनय प्रताप ङ्क्षसह के साथ डा. नवीन व डा. शैली का भी अहम योगदान रहा। उन्होंने कहा कि कोरोना के केस जिले में एक बार फिर से बढ़ रहे हैं। सरकार, प्रशासन तो अपने स्तर पर तैयारियां कर ही रहा है, साथ ही आम जनता को भी यह समझना होगा कि नियमों का पालन करके इन बढ़ते कोरोना के केसों को रोका जाए। दलीप साहनी के मुताबिक गुरुवार को 20वें जांच शिविर में 46 लोगों की जांच की गई, जिसमें से 44 नेगेटिव व 2 पॉजिटिव पाए गए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।