सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह/जसवीर सिंह गहल/सुरेन्द्रपाल, राजगढ़/सलाबतपुरा। आज डेरा सच्चा सौदा की पूरे पंजाब की साध-संगत द्वारा पूजनीय परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज का 103वां ‘पावन अवतार माह’ भंडारे की नामचर्चा के रूप में बेहद उत्साह व श्रद्धा से मनाया। इस मौके लाखों की संख्या में साध-संगत ने उत्साह पूर्वक नामचर्चा में शिरकत की और साध-संगत द्वारा कोरोना नियमों की पूर्णतया पालना की गई, जो भी साध-संगत बाहर से आ रही थी, सभी को सेवादार सैनेटाईज करवा रहे थे और जिनके पास मास्क नहीं थे, उनको मास्क भी दिए जा रहे थे।
इस अवसर पर डेरा सच्चा सौदा के सीनियर वाइस चेयरमैन जगजीत सिंह इन्सां ने पंजाब की साध-संगत द्वारा सन् 2021 में मानवता भलाई कार्यों की जानकारी दी। साध-संगत ने ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ का पवित्र नारा बोलकर पावन अवतार माह की पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को बधाई दी। आज सलाबतपुरा की धरती पर साध-संगत का ऐसा हुजूम उमड़ा कि पिछले 10 दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड और बारिश भी साध-संगत को रोक नहीं सकी। ढोल की थाप पर थिरकते पैर और डेरा श्रद्धालुओं के चमकते चेहरे माहौल को और भी रूहानी बना रहे थे। जनसमूह का आलम यह था कि सुबह 10 बजे से कई एकड़ में बनाया गया पंडाल पूरी तरह भर गया था और 2 बजे के करीब समाप्ति के बाद भी साध-संगत का आना निरंतर जारी था। साध-संगत के वाहनों का बड़ा जाम लग गया, जिस कारण साध-संगत को कई किलोमीटर तक पैदल चलकर पंडाल में आना पड़ा।
साध-संगत को संबोधित करते डेरा सच्चा सौदा के 45 मैंबर हरचरन सिंह इन्सां ने कहा कि पूजनीय परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज के पावन अवतार माह को मनाने के लिए पंजाब की साध-संगत की तरफ से किये, सभी प्रबंध साध-संगत के अथाह प्रेम के आगे बौने साबित हुए। उन्होंने कहा कि आज डेरा श्रद्धालु जब सोचता है कि उसने डेरा सच्चा सौदा के साथ जुड़ कर क्या हासिल किया, उनको इन युवाओं की तरफ देखना चाहिए जो अधुनिक युग में भी इंसानियत की सेवा में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि उनको तब हैरानी होती है जब युवा बेटे का शव आंगन में पड़ा होता है और पिता बेटे की मृत देह को मैडीकल रिसर्च के लिए दान करने की बात करता है। यही नहीं डेरा सच्चा सौदा की ओर से शुरू किए गए 135 मानवता भलाई कार्य भी साथ करता है। आज के समय में यह बात किसी अजूबे से कम नहीं। यह गौरवमई इतिहास है डेरा सच्चा सौदा का और इसके पीछे पूजनीय परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज की अपार रहमत है और पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षा का कमाल है।
उन्होंने समूह साध-संगत को हाथ खड़े करवाकर अपील करवाई कि डेरा सच्चा सौदा की तरफ से शुरू किये गए मानवता भलाई कार्य ताउम्र एकजुटता से करते रहेंगे।
नाच-गाकर मनाया साध-संगत ने पावन भंडारा
शब्दबाणी के बाद पूज्य गुरू जी के मुखारविंद से गाए गए भजनों पर पंडाल में मौजूद समूह साध -संगत ने ‘हम को तो बस तू चाहिये अरे’ ‘बर्थडे आया मेरे यार का प्यार दियां खिच्चां’ पर नाच-गाकर अपनी खुशी का इजहार किया। इस दौरान माहौल देखने योग्य था। नामचर्चा की समाप्ति पर समूह साध-संगत को प्रसाद बांटा गया और बाद में सब ने प्यार -सत्कार से लंगर ग्रहण किया। उल्लेखनीय हैै कि खराब मौसम के बावजूद भंडारे संबंधी नामचर्चा में हुए जनसमूह के कारण बरनाला- बाजाखाना रोड पर कई घंटे तक लम्बा जाम लगा रहा, जिस कारण नामचर्चा में पहुंचने वाली साध-संगत को कई किलोमीटर तक का सफर पैदल तय करना पड़ा। खराब मौसम के बावजूद गुरू यश गाने के लिए पंजाब भर में से बड़ी संख्या में साध-संगत ने शिरकत की और जगह न मिलने के बावजूद खड़े रह कर भी नामचर्चा सुनी।
नामचर्चा दौरान पंजाब स्टेट समिति सदस्यों द्वारा साध -संगत की तरफ से 2021 -22 में किए गए मानवता भलाई कार्यों का लेखा -जोखा भी पेश किया गया, जो इस प्रकार है:-
1. जरूरतमंदों को राशन बांटा 20775
2. मकान बनाए 762
3. गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार दिया 1313
4. बेसहारा पशुओं के लिए चारे का प्रबंध किया 14313
5. बच्चों को खिलौने, बूट-जुराबों और स्टेशनरी बांटी 11740
6. कुष्ट रोगियों को राशन बांटा 5901
7. जरूरतमंद परिवार की लड़कियों के विवाह करवाए 295
8. पक्षियों के लिए कटोरे रखे 13611
9. पौधे लगाए गए 294125
10. मन्दबुद्धि मरीजों की देखभाल और उनके परिवार तक पहुंचाया गया 46
11. कोविड-19 दौरान बीमारों की सेवा की 749
12. कोविड-19 दौरान मरीजों को फल बाँटे 7823
13 कोविड-19 दौरान रक्तदान कैंप लगाए 24105 यूनिट रक्तदान किया
14. कोविड दौरान राशन दिया 38106
15. कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया 10230
16. टीकाकरण कैंप लगाए 145
17. मरणोंपरांत शरीरदान हुए 90
18. सैनेटाईजेशन किया 135 स्थानों पर
डेरा सच्चा सौदा के मानवता भलाई कार्य बेहद प्रशंसनीय : हरजीत ग्रेवाल
भाजपा के प्रांतीय नेता हरजीत ग्रेवाल ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा की ओर से किये जाते मानवता भलाई के काम बेहद प्रशंसनीय हैं। वह उन को नमन् करते हैं। उन्होंने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के मानवता भलाई कार्य वर्ल्ड रिकार्ड में भी दर्ज हैं, जो दूसरों को भी करने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सभी धर्मों का सत्कार करती है, हमें भी अच्छे कार्यों को सराहना करनी चाहिए।
सीमावर्त्ती लोगों को नशा मुक्त करने का श्रेय डेरा सच्चा सौदा को जाता है : ज्याणी
पूर्व सेहत मंत्री सुरजीत कुमार ज्यानी ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के साथ वह पिछले लंबे समय से जुड़े हुए हैं क्योंकि उनका क्षेत्र बॉर्डर एरीए के साथ जुड़ा होने के कारण लोग बड़े स्तर पर नशों में गिरफ्त हो चुके थे, जिनको डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू जी ने सही रास्ता दिखाया, जिस की वजह से उनका क्षेत्र किसी स्वर्ग से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि अच्छे काम करने के लिए हर किसी को इकठ्ठा होना पड़ता है।
हजारों लोगों की तरह मुझे भी पावन भंडारे में शिरकत करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ : धरमसोत
पूर्व मंत्री साधू सिंह धरमसोत ने कहा कि उनके हलके से हजारों लोगों के साथ मुझे भी पावन भंडारे में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, यहां समूह धर्मों के जुड़े लोग प्यार -मोहब्बत की बात करते हैं न कि किसी नफरत की बात करते हैं। उनको ऐसा कुछ भी नहीं लगा जो किसी के खिलाफ हो, सिर्फ प्यार ही प्यार नजर आ रहा है, जिससे भाईचारा सांझ और ज्यादा मजबूत होगी।
मानवता भलाई की स्पष्ट झलक मिलती है : राहुलइन्दर सिद्धू
कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्य मंत्री बीबी राजिन्द्र कौर भट्ठल के सुपुत्र राहुलइन्दर सिद्धू ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं में मानवता भलाई को लेकर स्पष्ट झलक मिलती है जो बातें ही नहीं बल्कि मानवता भलाई कार्यों को अंजाम भी देते हैं। जिसे वह कई बार अपनी आंखों देख चुके हैं।
साध-संगत अपने पराये की परख रखें, एकजुट रहें: चेयरमैन
इस मौके साध-संगत राजनैतिक विंग से राम सिंह ने कहा कि आज बुराई का चारों तरफ बोलबाला है। परन्तु इसके बावजूद डेरा श्रद्धालु मानवता भलाई के 135 कार्य लगातार कर रहे हैं। पूज्य गुरू जी ने हमें सभी धर्मों का सत्कार करना और सभी की भलाई करना सिखाया, इसके बावजूद पूज्य गुरू जी व डेरा श्रद्धालूओं पर तरह-तरह के झूठे दोष लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें सबका सत्कार करना चाहिए लेकिन अपने पराये की परख भी होनी चाहिए कि कौन हमारा साथ दे रहा है और कौन हम पर वार पे वार कर रहा है। कुछ लोग तो डेरा सच्चा सौदा का नाम लेना भी पसंद नहीं करते है, चिड़ते है, उनके बारे भी सोचना चाहिए। मस्ती के साथ सेवा करने के साथ-साथ होशियार भी रहना होगा। जो हमारा साथ देता उसके साथ प्यार करना चाहिए। सभी ने एक जुट रहकर भलाई कार्य करने है। इस दौरान साध-संगत ने हाथ उठाकर प्रण लिया कि सभी एकजुट रहेंगे और सच्चाई के मार्ग पर डटे रहेंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।