केसरीसिंहपुर (सच कहूँ न्यूज)। तीन माह पूर्व उत्तर प्रदेश से लापता हुए युवक को हेड कांस्टेबल गुरमेल सिंह की मौजूदगी में सोमवार देर रात्रि पिता को सौंपकर गांव रवाना कर दिया। युवक को धनूर गांव के पास से बीएसएफ एवं पुलिस की टीम ने संयुक्त गश्त के दौरान पकड़ा था। युवक को मानसिक रोगी मानते हुए थाना के सब इंपेक्टर सुखजीत सिंह ने तीन दिन पहले राजेन्द्र इन्सां को सौंपा था। राजेन्द्र जब युवक को घर लाया तो उस समय उसकी हालत बेहद नाजुक थी। काफी मशक्कत के बाद उसने हरड़ हरड़ का नाम लिया । जिसके बाद गूगल पर सर्च कर संबंधित थाना में बात करने के बाद उनकी बहन शबनम बानो से बात हो पाई। वीडियो कॉलिंग करने के बाद हुई शिनाख्त में यह शौकीन पुत्र शाहीद्दुदीन उम्र 31 वर्ष जाति मुसलमान गांव हरड फतेहपुर जिला शामली उत्तर प्रदेश के रूप में पहचाना गया।
यह भी पढ़ें:– बाजार बंद रखकर सरकारी उदासीनता का विरोध
उसे लेने के लिए हरियाणा के एडवोकेट भूपेंद्र सिंह, अंकुर कुमार व शौकीन के पिता शाहीद्दुदीन पहुंचे। एडवोकेट भूपेंद्र सिंह ने बताया की शौकीन के पिता उनके पास ही यहां काम करते हैं। शौकीन की बहन का फोन आने पर ही उसके यहां होने का पता चला फिर वकील साहब के साथ राजेंद्र से बात करने के बाद उसे लेने के लिए यहां आए हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।