2 वर्षों से घर से लापता मंदबुद्धि को परिजनों से मिलवाया

Mentally Retarded sachkahoon

केसरीसिंहपुर (बाबूलाल), मानवता भलाई के कार्य करने के लिए डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी दिन रात की बिना परवाह किये हरदम तैयार है। गांव में घूम रहे मंदबुद्धि (Mentally Retarded) लोगों का इलाज करवाकर उनके घर पहुंचाने का कार्य लगातार जारी है। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा बनाई गई शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फैयर फोर्स विंग के योद्धा मानवता भलाई कार्यो को निष्ठापूर्वक कर रहे है।

दो वर्षों से लापता हुआ पुत्र मंगलवार को ईद पर अपनी अम्मी से मिल पाया। मानसिक विक्षिप्त (Mentally Retarded)  बेटे से मिलकर बिहार की बीबी मरियम की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा । वह अपने ईश्वर-अल्लाह का धन्यवाद कर रही थी। वहीं इसे मिलाने वाले राजेन्द्र शर्मा इन्सां को भी दुआएं दी। उसने बताया कि मानसिक रोग होने के कारण उसका 30 वर्षीय बेटा शहाद्दत हुसैन पुत्र जलालुद्दीन अचानक बिना बताए कही चला गया।

उन्होंने थाना में रपट लिखाई, खूब तलाश किया, सोशल मीडिया पर फोटो डलवाई, लेकिन न मिलने के कारण उन्होंने उम्मीद ही छोड़ दी थी। इस दौरान वह रोज नमाज पढ़ते अल्लाह से उसके लिए दुआ करती। तभी पिछले दिनों नमाज अता करते समय उनको बेटे के जिंदा होने व राजस्थान में होने की सूचना मिली। फोन पर बात होने व वीडियो कॉल से सुरक्षित देखकर मन को तसल्ली मिली। अल्लाह का ईद का तोहफा वह मान रही है और बार- बार शुक्रिया अता कर रही है। इस पर जवाई मोहम्मद शफी, समधन शकीला बेगम को लेकर लेने के लिए बेटे को लेने गांव से चल पड़ी ।

Mentally Retarded sachkahoonउसने बताया कि करीबन 5 साल पहले शहाद्दत हुसैन पोल्ट्री फार्म चलाता था। इसमे कुछ लुटेरों ने हमलाकर लूटपाट की वही इसे मारपीट कर मरा हुआ समझकर छोड़ गए। दो साल पहले वह बिना बताए कही चला गया। जिसकी अब सूचना मिली ।

राजेन्द्र इन्सां ने बताया कि 10 दिन पूर्व मिर्जेवाला के चिकित्सालय के पास बैठे युवक को वहां के प्रेमी सुच्चा सिंह छोड़कर गए थे। इलाज व सेवा सुश्रुषा के बाद इसके पास मिले आधार कार्ड से गांव तिनपालिया, पीरगंज कटिहार खेटिया बिहार में सरपंच भगवान दास से संपर्क किया। उन्होंने ही सहयोग करते हुए युवक की माता बीबी मरियम से बात करवाई । घर मे बहन रोशन खातून, छोटा भाई नियामत हुसैन है पिता नहीं है। परिवार मेहनत मजदूरी कर जीवनयापन करता है ।

राजेंद्र इन्सां 95 विक्षिप्त लोगों को मिला चुके है परिवार से

डेरा सच्चा सौदा सरसा सेवादार राजेंद्र इन्सां अब तक 95 मानसिक विक्षिप्त लोगों को परिवार से मिला चुके है। वे इसें अपने सतगुरु की रहमत मानते है। राजेन्द्र बताते है उनके इस कार्य मे पिता देसराज के अलावा सेवादार बहन सीमा रानी इन्सां, पूर्ण इन्सां, अशोक इन्सां, सुच्चा इन्सां, दर्शन इन्सां, गोल्डी , कमल इन्सां महाराज के सेवादार सहित शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग से जुड़े सेवादारों का सहयोग रहता है ।

डेरा सच्चा के सेवादार मानवता कार्यो में हमेशा हमारे साथ खड़े है। कोरोना महामारी के चलते भी इन सेवादारों ने तन, मन व धन से पूरा सहयोग दिया। मैं इनका व इनके पूज्य गुरु जी का दिल से धन्यवाद करता हूं ।

वाइस चेयरमैन

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।