तीन दर्जन से अधिक बच्चे, महिलाएं, पुरुष हुए बेहोश, कईयों की हालत गंभीर
-
गुरुग्राम के खंड फर्रूखनगर के मुबारिकपुर गांव की घटना
गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। जिले के गांव मुबारिकपुर गांव के एक मंदिर में पहुंचे श्रद्धालुओं को मंगलवार देर रात किसी ने जूस में नशीला पदार्थ (Intoxicants) मिलाकर पिला दिया। इसे पीने के कुछ देर बाद ही एक के बाद एक काफी संख्या में श्रद्धालु बेहोश होकर गिर पड़े। इससे पहले कि जूस बांटने वालों को कोई पकड़ पाता, वे वहां से फरार हो गए। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और बेहोश हुए लोगों को अन्य लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से कइयों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
बता दें कि गुरुग्राम जिले के खंड फर्रूखनगर में मुबारिकपुर गांव है। इन दिनों चैत्र मेला लगा हुआ है। मुबारिकपुर गांव में पूजा करने श्रद्धालु पहुंचते हैं। पीड़ित सुशील नामक एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह दिल्ली केझाड़ोदा माजरा का रहने वाला है। कीर्ति नगर में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता है। मंगलवार शाम को अपने पिता पप्पू सिंह, मां सुनीता देवी, छोटा भाई आकाश, उसकी पत्नी मोनिका, भांजी रिया, निवासी बागपति जिला करनाल एक गाड़ी में सवार होकर बुद्धो माता मंदिर मुबारिकपुर में पहुंचे थे।
रात 10 बजे के करीब उनके पास दो फ्रुटी की बोतल और प्लास्टिक के गिलास लेकर एक युवक आया। उसकी उम्र लगभग 36 साल थी। उसने कहा कि ये फ्रूटी बुद्धो माता का प्रसाद है। उसने अपने हाथ से प्लास्टिक का गिलास में फ्रूटी डाल कर दी। उसकी भांजी रिया व मोनिका ने पी ली तथा बाकी के लोगों ने नहीं पी।
इसके कुछ समय बाद वह दोनों बेहोश हो गई, इसी बीच उसके आस-पास के और काफी लोग बेहोश हो गए। उनका कहना हैं कि मेले में एक के एक लोग बेहोश होने के बाद अफरा-तफरी मच गई। वहां पर मेले प्राधिकरण के द्वारा कोई डॉक्टरों की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी, ना ही वहां पर कोई एम्बुलेंस थी। ना ही सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी लगाए गए थे। उनका मानना हैं कि उस अज्ञात शख्स ने फ्रूटी में नशीला पदार्थ (Intoxicants) मिलाकर पिलाई है, जिसके कारण काफी लोग बेहोश हुए हैं।
आनन-फानन में फर्रूखनगर थाना पुलिस को भी इस बात की सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से बेहोश हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में जांच अधिकारी एएसआई सत्यप्रकाश का कहना है कि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि किसने यह नशीला पदार्थ (Intoxicants) पिलाया। जांच की जा रही है। लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।