गुजरात में वारदात के बाद घर लौट आए थे आरोपी, सीसीटीवी की नजर में आया गाड़ी का नंबर (Train Robbery Gang Arrested )
सच कहूँ/सुरेन्द्र गिल टोहाना। गुजरात, मध्य प्रदेश व राजस्थान समेत कई राज्यों में ट्रेनों में लूटपाट करने वाले गिरोह के चार लोगों को टोहाना सीआईए पुलिस व गुजरात पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए काबू कर लिया। गुजरात पुलिस ने फतेहाबाद के टोहाना में आकर पुलिस से इस मामले में सहयोग की अपील की थी। जिस पर संयुक्त अभियान चलाकर 4 लोगों को काबू किया। इस दौरान पत्रकारों को जानकारी देते हुए टोहाना पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। टोहाना के डीएसपी बिरम सिंह ने बताया कि ये लोग गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत दूसरे राज्यों में जाकर ट्रेनों में लूटपाट व अन्य अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे और बाद में टोहाना वापस आ जाते थे।
पुलिस के द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर 4 लोगों को किया गया है काबू
आरोपियों की पहचान टोहाना निवासी राहुल, सोनी, दीपक व सुखदीप सिंह के रूप में हुई है। इनमें से 2 लोग अन्य मामलों में जेल में थे, लेकिन कोर्ट के आदेशानुसार कोरोना महामारी के चलते इन्हें पैरोल मिली हुई थी। उन्होंने बताया कि गुजरात पुलिस ने टोहाना में पुलिस प्रशासन से इस मामले में सहयोग की अपील की थी, जिसमें टोहाना सीआईए इंचार्ज साधु राम के नेतृत्व में दोनों पुलिस के द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर 4 लोगों को काबू किया गया है, जो इन आपराधिक घटनाओं में शामिल थे। इन पर पहले भी अपराधिक मामले दूसरे राज्यों में दर्ज हैं। डीएसपी ने बताया कि इस दौरान लगभग 14 लाख रुपए का सामान बरामद किया गया है।
23 तोले सोना-चांदी सहित 14 लाख का सामान बरामद
ये लोग चलती ट्रेनों में यात्रियों से लूटपाट करते थे, जिसमें ये जेवरात, घड़िया व अन्य कीमती सामान लूट लेते थे। इस दौरान पूछताछ में इन 4 व्यक्तियों से 23 तोले सोना, चांदी, 11 हजार 920 नकदी, 3 मोबाइल फोन, 4 घड़िया व अन्य सामान बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि राहुल और सोनी पहले से ही ऐसी वारदातों में शामिल रहे हैं और अन्य मामलों में सजायाफ्ता है, लेकिन कोरोना महामारी के चलते कोर्ट से ये जमानत पर थे। डीएसपी ने बताया कि शुरूआती जांच में टोहाना क्षेत्र में किसी वारदात में इनका शामिल होना नहीं पाया गया है। टोहाना में इनके घरों में रेड करके इन्हें गिरफ्तार किया गया है।
ऐसे आए पकड़ में
बताया जा रहा है कि करीब 10 दिन पहले चारों टोहाना से स्विफ्ट डिजायर कार लेकर गुजरात गए थे। वहां इन्होंने अहमदाबाद और भरूच के आसपास ट्रेन में चढ़कर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था। फिर ये चारों गाड़ी लेकर टोहाना आ गए। अहमदाबाद रेलवे पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से गाड़ी का नंबर पता चला।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।