अंतर्राज्यीय जूनियर रेडक्रॉस प्रतियोगिता में छाए भिवानी के जूनियर्स

nterstate Junior Red Cross

विजेताओं का भिवानी पहुंचने पर रेडक्रॉस कार्यालय में स्वागत | Interstate Junior Red Cross contest

भिवानी(सच कहूँ न्यूज)। उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष अंशज सिंह के मार्गदर्शन में जिला भिवानी की जूनियर्स रेडक्रॉस की टीमों ने भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी पंजाब राज्य शाखा चंडीगढ द्वारा 30 दिसम्बर 2018 से 6 जनवरी 2019 तक मोहाली में आयोजित अंतर्राज्यीय जूनियर रेडक्रॉस प्रशिक्षण एवं सांस्कृतिक शिविर (Interstate Junior Red Cross contest) में अपनी अमिट छाप छोड़ी है।

प्रतियोगिता में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धनाना से अंजु शर्मा प्रवक्ता के नेतृत्व में छह लड़कियों एवं रावमावि नाथुवास से ईश्वर सिंह सिवाच प्रवक्ता के नेतृत्व में छह लडकों की टीम ने भाग लिया। हरियाणा राज्य की तरफ से जिला रेडक्रॉस सोसायटी की सब कमेटी की टीमों ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए आॅवरआॅल बेस्ट ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया। विजेताओं का भिवानी पहुंचने पर रेडक्रॉस कार्यालय में स्वागत किया गया।

रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव प्रदीप कुमार हुड्डा व जिला शिक्षा अधिकारी रामौवतार शर्मा ने सभी विजेताओं का स्वागत किया। विजेता टीमों में एकल गायन प्रतियोगिता में आरती प्रथम, समूह नृत्य में मोनिका, रितु, हिमांशी अत्री, वर्षा, प्रतिक्षा ने प्रथम स्थान व पत्र पठन में प्रतिक्षा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार प्रतियोगिता समूह गायन में आरती, मोनिका, रितु, हिमांशी अत्री द्वितीय स्थान पर रही। निबंध लेखन में प्रतीक्षा ने द्वितीय स्थान व एक हजार रूपए नकद पुरस्कार प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सचिन तृतीय, प्रदर्शनी में वर्षा, रितु व हिमांशी अत्री को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। अंजु शर्मा प्रवक्ता राकवमावि धनाना व ईश्वर सिंह सिवाच रावमावि नाथूवास श्रेष्ठ कॉउन्सलर्ज आवार्ड से नवाजे गए।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें