दो-तीन वर्षों में एक करोड़ छात्रों को मिलेगा प्रशिक्षण
नई दिल्ली (एजेंसी)। मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने राष्ट्र निर्माण में युवाओं की बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुए वीरवार को कहा कि इंजीनियरिंग में स्नातक करने वाले छात्रों को देश के सभी 4500 निकायों में प्रशिक्षित किया जाएगा तथा दो-तीन वर्षों में करीब एक करोड़ छात्र प्रशिक्षित किए जाएंगे। डॉ निशंक ने यहां शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी के साथ नेशनल एजुकेशन अलाइंस फॉर टेक्नोलॉजी योजना लॉन्च करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन के तहत इस योजना को लांच किया जा रहा है, क्योंकि राष्ट्र निर्माण में हमारे देश के युवकों की बहुत बड़ी भूमिका है। उन्होंने कहा कि इस समय देश में इंजीनियंिरग के 80 लाख छात्र है।
अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के सहयोग से और शहरी विकास मंत्रालय के सहयोग से शुरू की जा रही इस योजना में ग्रेजुएट स्तर के छात्र इंटर्नशिप का काम करेंगे और स्वच्छता अभियान तथा अन्य रचनात्मक कार्यक्रमों का प्रशिक्षण लेंगे। गौरतलब है कि इस वर्ष बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस योजना की घोषणा की थी ।इस योजना के तहत इस वर्ष कम से कम 25000 छात्रों को शहरी निकायों में इंटर्नशिप प्रदान की जाएगी। समारोह में उच्च शिक्षा सचिव, शहरी विकास सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।