दो दिन इंटरनेट बंद होने से आमजन परेशान

Internet Service, Hault, Problem, Constable Recruitment

पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दो पारियों में
सपन्न| Constable Recruitment 

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। प्रदेश में रविवार को दूसरे दिन कड़ी सुरक्षा में (Constable Recruitment) पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दो पारियों में सपन्न हुई। शनिवार और रविवार को इंटरनेट बंद होने से लोग परेशान होते रहे। वहीं अभ्यर्थियों को कड़ी जांच के बाद ही एग्जाम सेंटर्स में प्रवेश दिया गया। प्रदेश में 13 हजार 142 पदों के लिए प्रदेश भर के 78 शहरों के 664 परीक्षा केन्द्रों पर शंतिपूर्वक सम्पन्न होने से पुलिस अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

श्रीगंगानगर में 89.5 परिक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ के 12-12 व सूरतगढ़ के 2 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे। परीक्षा में नकल रोकने के नाम पर पूरे प्रदेश में जीवन की तकनीकी रफ्तार रोक दी गई। चार घंटे की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए दोनों दिन 10 घंटे तक पूरे प्रदेश की इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई। इस साइबर इमरजेंसी के कारण नेट बैंकिंग, रेलवे, सभी आॅनलाइन ट्रांजेक्शन तो ठप रहे ही डिजिटल दुनिया से ही लोग कट गए।

नकल गिरोह से बचाने के लिए सुरक्षा के खास इंतजाम| Constable Recruitment

विडंबना ये है कि प्रदेश के 200 परीक्षा सेंटरों पर जैमर लगे होने के बावजूद ऐसा किया गया। आॅनलाइन परीक्षा होने के बावजूद नकल गिरोह की सक्रियता के चलते पिछली बार परीक्षा रद्द कर दी गई थी। इस बार परीक्षा को नकल गिरोह से बचाने के लिए पुलिस ने सुरक्षा के खास इंतजाम किए थे। दो दिन व चार पारियों के लिए अलग-अलग प्रश्न पत्र बनाए गए हैं। प्रत्येक अभ्यर्थी को एक आवेदन पत्र पर सिर्फ एक ही पारी में शामिल होना है।

कड़ी रही प्रवेश व्यवस्था| Constable Recruitment

पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में नकल रोकने के लिए पुलिस द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए थे। व्यवस्था इतनी सघन की मेल पुरूषार्थी अर्धनग्न होकर परीक्षा दे रहे थे तो महिला परीक्षार्थियों के गहने, चुनरी, कानों की बालियां, हाथ की मोली, चूड़ियां, कंगन, पायजेब, पूरी बांह का शर्ट, चोटी की रिबन, पांव के शूज, मोजे, मंगलसूत्र, बालों के क्लिप, रबर सभी उतारने के बाद परीक्षा केन्द्र में जा रही थी। परीक्षा केन्द्र के अंदर महिला परीक्षार्थियों के बीच लड़के बिना बनियान या बनियान के साथ परीक्षा दे रहे थे जिसके चलते परीक्षा दे रही महिला परीक्षार्थियों को शर्मसार होना पड़ा।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।