कैराना (सच कहूँ न्यूज)। नौवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) क्षेत्र के सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थानों में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान स्वस्थ जीवन के लिए नियमित योग करने के लिए प्रेरित किया गया। Kairana News
बुधवार को योग दिवस के अवसर पर जनपद न्यायालय परिसर में योगाभ्यास किया गया, जिसमें विभिन्न न्यायालयों में तैनात न्यायिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने योगाभ्यास में भाग लिया। नगर के विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लाला नरसिंह दास सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालिज, डीके कॉन्वेंट स्कूल, कलस्यान चौपाल व प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ के अध्यापकों एवं स्टाफ के लोगो द्वारा स्कूल प्रांगण में योग क्रियाएं की गई।
डीके कॉन्वेंट स्कूल में आयोजित योग कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता अनिल चौहान ने की, जबकि एसडीएम निकिता शर्मा बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में पहुंची। यहां डॉ. सफल कुमार, विद्यालय चेयरमैन राजकुमार सेन, प्रबंधक संजीव गोयल, संजय राजवंशी, वीरेंद्र सैनी आदि उपस्थित रहे। इसके अलावा क्षेत्र के अनेकों शिक्षण संस्थाओं, सरकारी एवं गैर-सरकारी कार्यालयों में भी योग दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान वक्ताओं ने व्यक्ति के जीवन में योग के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया। Kairana News
यह भी पढ़ें:– New Delhi: गैंगस्टर Goldy Brar ने सिंगर Yo Yo Honey Singh को जान से मारने की दी धमकी