Manu Bhaker: अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर की नानी और मामा की सड़क दुर्घटना में मौत

Bhiwani News
Charkhi Dadri Road Accident: हादसे में दुर्घटनाग्रसत वाहन व मौके पर खड़े लोग।

दोनों स्कूटी पर जा रहे थे, ब्रेजा गाड़ी ने मारी टक्कर | Bhiwani News

भिवानी/चरखी दादरी (सच कहूँ न्यूज)। Charkhi Dadri Road Accident: चरखी दादरी में महेंद्रगढ़ बाईपास पर रविवार सुबह ब्रेजा गाड़ी व स्कूटी की टक्कर हो गई। इस सडक हादसे में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मनु भाकर के मामा भाकर की नानी और मामा की सडक हादसे में मौत हो गई। पुलिस को मिली जानकारी के बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तथा शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजा गया। Bhiwani News

बता दे कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मनु भाकर के मामा और नानी की मौके पर ही मौत हो गई। इस बारे में जानकारी देते हुए चरखी दादरी शहर थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हे सूचना मिली थी कि महेंद्रगढ़ बाईपास पर सडक दुर्घटना हुई है। जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि फिलहाल गाडी चालक फरार है तथा मामले की जांच की जा रही है। वही इस बारे में आनंद ने बताया कि वे सुबह घर से निकलकर ड्यूटी पर जा रहे थे। Bhiwani News

इस दौरान उनकी माता भी उनके साथ चली गई तथा घर से कुछ दूरी पर निकलते ही उनका एक्सीडेंट हो गया। उन्होंने बताया कि गाड़ी अलग साईट से आ रही थी तथा स्कूटी को टक्कर मार दी। जिसमें दोनों की मौत हो गई। उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस मामले में निष्पक्षता से जांच की मांग की। Bhiwani News

यह भी पढ़ें:– पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात “गाउंडर गैंग” का बदमाश घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here