पिहोवा में 29 जनवरी से 4 फरवरी तक मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव
पिहोवा (सच कहूँ न्यूज़)। Pehowa News: उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव 2025 को गीता जयंती की तर्ज पर भव्य और बड़ स्तर पर मनाया जाएगा। इसलिए सरकार के विशेष प्रयासों से इस बार पिहोवा सरस्वती तीर्थ स्थल पर 29 जनवरी से लेकर 4 फरवरी तक अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव में हरियाणा की संस्कृति और शिल्प कला का अटूट संगम देखने को मिलेगा। Kurukshetra News
उपायुक्त नेहा सिंह मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश दे रही थीं। इससे पहले हरियाणा सरस्वती विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच ने उपायुक्त नेहा सिंह के साथ-साथ सभी अधिकारियों को 29 जनवरी से 4 फरवरी तक मनाए जाने वाले अंतर्राष्टï्रीय सरस्वती महोत्सव के तमाम कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी ली और प्रशासनिक अधिकारियों से समय रहते तमाम व्यवस्थाओं के दुरुस्त प्रबंध करने और तीर्थ स्थल को पूर्णतय स्वच्छ बनाने के कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इसके उपरांत बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच, उपायुक्त नेहा सिंह, एसडीएम अमन कुमार, नपा चेयरमैन आशीष चक्रपाणि सहित अन्य अधिकारियों और बोर्ड के सदस्यों ने सरस्वती तीर्थ की सफाई व्यवस्था, शौचालयों की साफ-सफाई, पीने के पानी की टंकियों, बिजली की व्यवस्था का बारीकि से निरीक्षण किया।
उपायुक्त नेहा सिंह ने तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लेने के उपरांत अधिकारियों को सख्त आदेश दिए कि अधूरे कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए और सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ कार्य करें। अगर किसी अधिकारी ने कोई लापरवाही बरती तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उपायुक्त ने बिजली विभाग के अधिकारियों को खुली तारों, बिजली की सप्लाई, जन स्वास्थ्य विभाग को पीने के पानी की व्यवस्था, नगरपालिका के अधिकारियों को साफ-सफाई की व्यवस्था करने के आदेश दिए हैं। Kurukshetra News
उन्होंने कहा कि प्रबंधों को लेकर जितनी भी खामियां हैं, उन्हें जल्द से जल्द दूर किया जाए। इस पावन धरा पर 29 जनवरी से लेकर 4 फरवरी तक मनाए जाने वाले अंतर्राष्टï्रीय सरस्वती महोत्सव के प्रबंधों को गीता जयंती की तर्ज पर पूरा किया जाना चाहिए। इस महोत्सव के साथ शहर की तमाम समाजसेवी धार्मिक संस्थाओं और आमजन को साथ जोडऩे की जरुरत है। इस मौके पर नपा प्रधान आशीष चक्रपाणि, एक्सिएन नवतेज सिंह, सदस्य युधिष्ठिïर बहल, रामधारी शर्मा, राकेश पुरोहित, गुरनाम मलिक, जगदीश तनेजा, एसडी मुरार, बीजेपी के मंडल अध्यक्ष प्रिंस मंगला सहित अन्य मंडल अध्यक्ष, अधिकारीगण मौजूद थे।
महिला घाट की तरफ निर्माण करने के मामले की जांच के दिए आदेश
उपायुक्त नेहा सिंह के समक्ष कुछ लोगों ने महिला घाट की तरफ खिड़कियों के साथ अन्य निर्माण कार्य करने की शिकायत रखी। इस शिकायत के आधार पर उपायुक्त ने मौके का निरीक्षण किया और नगरपालिका के अधिकारियों को इस निर्माण कार्य की जांच करके तुरंत रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए।
शौचालय और पानी की व्यवस्था करवाने के मामले की भी होगी जांच
उपायुक्त नेहा सिंह के समक्ष रखी गई शिकायत के आधार पर कहा कि लिखित में शिकायत आने के बाद तीर्थ स्थल पर बने शौचालय और पीने के पानी की व्यवस्था की जिम्मेवारी किस विभाग की है, जांच के बाद जिम्मेवारी तय की जाएगी।
सौंदर्यकरण पर रखना होगा विशेष फोकस | Kurukshetra News
उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि सरस्वती तीर्थ विश्व प्रसिद्घ तीर्थ है। इस तीर्थ स्थल पर अंतर्राष्टï्रीय सरस्वती महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसलिए इस विषय को जहन में रखकर सभी विभागों के अधिकारियों, धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को शहर के सौंदर्यकरण पर विशेष फोकस रखकर आपसी तालमेल के साथ काम करना होगा।
फोटो समाचार
सरस्वती तीर्थ स्थल को स्वच्छ बनाने के लिए संस्थाओं के प्रतिनिधियों के नेतृत्व में चलेगा स्वच्छता अभियान : धुमन सिंह
अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर गठित की कमेटियां, प्रांची से लेकर सरस्वती तीर्थ तक निरंतर चलेगा सफाई अभियान, संस्थाओं के सहयोग से शहर को सजाया जाएगा रंगीन लाईटों से, 29 जनवरी से 4 फरवरी तक लगातार चलेेंगे कार्यक्रम हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच ने कहा कि हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड की तरफ से पिहोवा की पावन धरा पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंतर्राष्टï्रीय सरस्वती महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष यह महोत्सव सात दिवसीय होगा। इस महोत्सव के दौरान रोजाना सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ सायं के समय तीर्थ स्थल पर आरती का आयोजन भी किया जाएगा। अहम पहलू यह है कि इस वर्ष बार ऐसोसिएशन, राईस मिल ऐसोसिएशन, श्रीकृष्ण कृपा गऊशाला के साथ-साथ अन्य संस्थाओं के सांझे प्रयासों से पिहोवा शहर को रंग-बिरंगी लाईटों के साथ सजाया जाएगा। Kurukshetra News
बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच ने अंतर्राष्टï्रीय सरस्वती महोत्सव को भव्य और यादगार बनाने के उद्देश्य को लेकर अधिकारियों से बातचीत की। इससे पहले एसडीएम अमन कुमार ने नगरपालिका के अधिकारियों को अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों की व्यवस्था करने, केडीबी के अधूरे विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने, जन स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों को तीर्थ स्थल को जल्द से जल्द सुंदर बनाने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही नगरपालिका को 35 सफाई कर्मी प्रांची से तीर्थ स्थल तक नियुक्त करने के आदेश दिए हैं।
बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच ने कहा कि पिहोवा के विश्व प्रसिद्घ सरस्वती तीर्थ स्थल पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेशानुसार इस वर्ष अंतर्राष्टï्रीय सरस्वती महोत्सव सात दिन का मनाया जा रहा है और आदिबद्री से लेकर पिहोवा तक कार्यक्रमों का सिलसिला चलता रहेगा। पिहोवा में विशेष फोकस रखकर महोत्सव को पूरी भव्यवता के साथ मनाया जा रहा है। इस वर्ष 100 से ज्यादा शिल्पकारों को आमंत्रित किया गया है। इसके अतिरिक्त 15 से ज्यादा स्टाल केंद्र व राज्य सरकार के होंगे, 10 स्टाल फूड कोर्ट और 25 स्टाल कमेटी की अनुमति से लगाए जाएंगे। इस मौके पर एसडीएम अमन कुमार, नपा प्रधान आशीष चक्रपाणि, एक्सिएन नवतेज सिंह, भाजपा युवा मोर्चा के उपमंडल अध्यक्ष अमन बिडलान, मंडल अध्यक्ष प्रिंस मंगला, रामधारी शर्मा, युधिष्ठिïर बहल, जगदीश तनेजा, एसडी मुरार, गुरनाम मलिक, राकेश पुरोहित, अजय कोरियोग्राफर सहित सभी विभागों के अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
यह भी पढ़ें:– Kalayat Murder: पति ने अपने दोस्तों संग मिलकर रची थी हत्या की साजिश, मामले में पति सहित 3 आरोपी काबू