इंटरनेशनल लग्जरी कार चोर गिरोह का पदार्फाश, दो गिरफ्तार

Mohali News
Mohali News: इंटरनेशनल लग्जरी कार चोर गिरोह का पदार्फाश, दो गिरफ्तार

400 से अधिक चोरी की गाड़ियां देश-विदेश में बेची

  • पांच फॉर्च्यूनर कार, दो इनोवा क्रिस्टा कार बरामद | Mohali News

मोहाली (सच कहूँ न्यूज)। Mohali Police: पंजाब की मोहाली पुलिस ने एक इंटरनेशनल लग्जरी कार चोर गिरोह का पदार्फाश किया है। गिरोह अब तक 400 से अधिक चोरी की गाड़ियां देश विदेश में बेच चुका है। इस गिरोह के सदस्य इतने शातिर हैं कि पहले एक्सिडेंट टोटल लॉस कार खरीद कर उनके डॉक्यूमेंट अपने पास रख लेते थे। फिर एक्सिडेंटल गाड़ियों को डिसमेंटल कर उनके डॉक्यूमेंट वाली सेम लग्जरी कार चुराते थे। Mohali News

उन पर डिसमेंटल की गई गाड़ियों के चेसिस नंबर, इंजन नंबर टेंपर कर देते थे। इसके बाद इन कारों को नॉर्थ ईस्ट स्टेट व साथ लगते पड़ोसी देशों में अपने ग्राहकों को बेच देते थे। पुलिस ने गिरोह के दो लोगों को दबोचा है। इनसे पुलिस ने 9 कारें बरामद की है। एसएसपी मोहाली डॉ. संदीप गर्ग ने प्रेस कांफ्रेंस कर यह खुलासा किया है। यह अपनी तरह का पहला गिरोह है।

दिल्ली एयरपोर्ट से दबोचा एक शातिर | Mohali News

एसएसपी ने बताया कि, पुलिस ने कार चोरी से जुड़े मामले में कुछ दिन पहले रमेश नामक आरोपी को काबू किया था। उससे की गई पूछताछ में इस गिरोह का खुलासा हुआ है। उसने गिरोह के मास्टरमाइंड अमित के बारे में बताया। यह दोनों रोहतक, हरियाणा के रहने वाले हैं। हालांकि अमित विदेश भागने की फिराक में था। इस दौरान पुलिस ने उसे दिल्ली एयरपोर्ट से काबू कर लिया। उन्होंने माना है कि वह कई राज्यों से एक्सिडेंटल गाड़ियां खरीदे थे, इसके बाद वारदात को अंजाम देते थे।

चोरी की कारों को बेचने वाला नागालैंड का

अमित से पूछताछ में सामने आया है कि इस गिरोह मुख्य हैंडलर खिहोतो अचोमी निवासी दीमापुर नागालैंड है। यह सारी चोरी की कारों को आगे बेचता था। उसने अब तक 400 से अधिक कारों को बॉर्डर पार करवाकर दूसरे देशों में बेच दिया है। इन कारों को भूटान समेत अन्य पड़ोसी राज्यों में बेचा है। अभी तक किसी सरकारी अधिकारी की भूमिका सामने नहीं आई है। आरोपियों पर सोहाना थाने में केस दर्ज हुआ है। अभी तक उक्त व्यक्ति को काबू नहीं किया गया है।

यह कारें बरामद | Mohali News

यह गिरोह पिछले 14-15 साल से पूरे देश में सक्रिय है। मोहाली पुलिस ने 400 में से करीब 77 कार की पहचान कर ली है। इनमें से 9 गाड़ियों को बरामद भी कर लिया है। बरामद की गई गाड़ियों में पांच फॉर्च्यूनर कार, दो इनोवा क्रिस्टा कार, एक क्रेटा और एक ब्रेजा कार शामिल है। पुलिस ने उन लोगों की भी पहचान कर ली है, जो चोरी की गई गाड़ी पर एक्सीडेंट गाड़ी के इंजन और चेसिस नंबर लगाते थे। Mohali News

यह भी पढ़ें:– जालंधर में चार एटीएम लुटेरे गिरफ्तार