पवेलियन के लिए एसी की भी मिली अप्रूवल
हिसार(सच कहूँ न्यूज)। हिसार में करोड़ों रुपए की लागत से बना अंतरराष्ट्रीय हॉकी एस्ट्रोटर्फ मैदान सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। यह मैदान बिजली निगम के कनेक्शन पर भी आधारित नहीं होगा। लगातार बिजली मिले इसके लिए 400-400 किलोवाट के तीन जनरेटर सैट लगाए जाएंगे। इस संबंध में खेल विभाग को उपायुक्त का सहमति पत्र मिल गया है।
इसके साथ-साथ मैदान के सामने खिलाड़ियों एवं वीआईपी पर्सन के लिए बनने वाले पैविलियन में एसी और वाटर कूलर भी लगाया जाएगा। उपायुक्त ने इन उपकरणों को लगाने के लिए एस्टिमेट की संक्षिप्त रिपोर्ट को अप्रूवल दे दी है। खेल विभाग को अप्रूवल मिलने के बाद अब इसके लिए पीडब्ल्यूडी बीएंडआर विभाग के साथ पत्राचार किया गया है और उम्मीद जताई जा रही है कि इन विकास कार्यों के लिए कुटेशन्स को जारी किया जाएगा।
अंतरराष्ट्रीय मानकों पर आधारित लगेंगी लाइट्स
हॉकी एस्ट्रोटर्फ पर अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के आयोजन की मूलभूत जरूरत मैदान में लगने वाली हाई-पावर एवं अधिक रोशनी वाली लाईट्स की इंस्टालेशन हो रही है। लेकिन अब इनमें भी बदलाव होगा। उपायुक्त की तरफ से जिस एस्टिमेट को अप्रूवल मिली है, उसमें मैदान के अंदर लगी लाईट्स में बदलाव करके यहां अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार लगने वाली लाईट्स को इंस्टॉल किया जाएगा, ताकि खिलाड़ियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।
योगराज शर्मा के पत्र पर लिया संज्ञान
एस्ट्रोटर्फ मैदान को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनवाने के लिए हिसार निवासी हॉकी कोच योगराज शर्मा बीते दिनों मुख्यमंत्री से मिले थे। उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री को एक पत्र भी लिखा था। अब उनकी मांगों पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने हॉकी एस्ट्रोटर्फ को सफल करने के लिए जिन आधुनिक उपकरणों को स्थापित करने के लिए लाखों रुपए के एस्टिमेट को अप्रूवल दी है। योगराज शर्मा ने इस संबंध में कहा कि उनका लक्ष्य इस एस्ट्रोटर्फ को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार करवाना है, ताकि यहां पर अंतरराष्ट्रीय स्तर की चैम्पियनशिप हो सकें। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार भी व्यक्त किया।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।