ब्रह्मसरोवर के पावन तट पर कहीं जंगम जोगी, कहीं नगाड़ा-बीन और कहीं सारंगी की धुनों को सुना जा रहा है सहजता से, कला एवं संस्कृति विभाग की तरफ से प्रदेशभर से आमंत्रित किये गये हैं अनूठे कलाकार
कुरुक्षेत्र (सच कहूं, देवीलाल बारना)। 2 दिसंबर ब्रह्मसरोवर के पावन तट पर प्रदेश के कोने-कोने से लुप्त होने के कगार पर पंहुचे वाद्य यंत्रों की धुनों को सहजता से सुना जा सकता है। इस बार अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2022 में प्रदेश भर से 300 से ज्यादा लोक कलाकारों ने अपने वाद्य यंत्रों की धुनों से ब्रह्मसरोवर की फिजा को बदलने का काम किया है। इस सरोवर के पावन तट पर कहीं जंगम जोगी, कहीं नगाड़ा-बीन और कहीं सारंगी की धुनों को सुनकर पर्यटक मस्ती से झूम रहे हैं।
यह भी पढ़ें:– 3 साल का भागवत सनातन संस्कृति में समझा रहा ए,बी,सी,डी का मतलब
अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2022 में जहां प्रदेश के लोक कलाकार पर्यटकों को आनंदित कर रहे हैं, वहीं इस प्रकार के महोत्सव लुप्त हो रही कलाओं का संगम भी बना है। इन्हीं तमाम पहलुओं को लेकर ही सरकार के कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग की तरफ से जंगम जोगी के 5 ग्रुप, डेरू पार्टी के 7 ग्रुप, नगाड़ा पार्टी के 8 ग्रुप, बीन पार्टी के 8 ग्रुप और बीन पार्टी के 3 ग्रुप बुलाए गये हैं। इन सभी ग्रुपों के लगभग 300 से ज्यादा लोक कलाकार महोत्सव में पहुंचे हैं। ये सभी कलाकार सरोवर के चारों तटों पर घूम-घूम कर पर्यटकों का मनोरंजन करने का काम कर रहे हैं।
हरियाणा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग की सांस्कृतिक अधिकारी डा0 दीपिका वालिया ने कहा कि जंगम जोगी पार्टी में सत्य नारायण एवं दल, नरेश एवं पार्टी, रामकुमार एंड पार्टी, कृष्ण व जगंबीर की जंगमजोगी पार्टी अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में पहुंची है। इन पांचों टीमों के 34 सदस्य हैं। डेरु पार्टी में बलकार, दिलवारा, अनुप कुमार, विशाल कुमार, मोहन सिंह, मुकेश कुमार व कुलदीप सहित 7 पार्टियां ब्रह्मसरोवर पर लोगों का मनोरंजन करने का काम कर रही है। डेरु पार्टी की 7 टीमों में कुल 42 सदस्य शामिल हैं। इसी तरह बैगपाइपर में कार्तिक शर्मा, सुरेन्द्र सिंह, साहिल कुमार, विकी कुमार सहित 4 दल हैं, इन दलों में 32 सदस्य हैं।
उन्होंने कहा कि ब्रह्मसरोवर पर नगाड़ा व बीन की लगभग 16 पार्टियां घूम-घूम कर लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रही हैं। इस बार नगाड़ा पार्टी में सुरेन्द्र, धर्मवीर, यशपाल, चन्द्र, जगदीश, अतर सिंह, प्रवीण, खजान सिंह सहित 8 ग्रुपों में 80 कलाकार शामिल हैं। इसी तरह बीन पार्टी में जय सिंह, राजू नाथ, राजकुमार, केहर नाथ, आनन्द कुमार, रोहताश, इन्द्रजीत, आजाद सहित कुल 8 ग्रुप हैं, इन ग्रुपों में लगभग 70 सदस्य हैं। इन दोनो पार्टियों के कलाकारों ने हरियाणा की लोक कला के परंपरागत वाद्य यंत्रों की धुनों से पूरे ब्रह्मसरोवर की फिजाओं का बदलने का काम किया है। उन्होंने कहा कि इस महोत्सव में सारंगी पार्टी भी अपनी कला से पर्यटकों को भाव-विभोर कर रही है। इस बार प्रेमचंद जोगी, प्रताप जोगी और सतबीर जोगी की 18 सदस्यीय अपनी सारंगी से पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करने का काम कर रहे है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।