-अंतर्राष्टÑीय गीता महोत्सव के क्राफ्ट व सरस मेले का शुभारंभ
कुरुक्षेत्र(सच कहूँ न्यूज)।(International Geeta Mahotsav) हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि हरियाणा की पावन धरा कुरुक्षेत्र से एक बार फिर पवित्र ग्रन्थ गीता के उपदेश पूरे विश्व में पहुंचेंगे। इन संदेशों में ही पूरे विश्व का सार समाहित है। इन पवित्र उपदेशों को पूरी दुनिया तक पहुंचाने के लिए वैश्विक गीता पाठ का आयोजन फिर से अंतर्राष्टÑीय गीता महोत्सव में किया जा रहा है। शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा ब्रह्मसरोवर के पावन तट पर शुक्रवार को अंतर्राष्टÑीय गीता महोत्सव 2018 के क्राफ्ट व सरस मेले का शुभारंभ करने के उपरांत बोल रहे थे। इस क्राफ्ट मेले में विभिन्न राज्यों की शिल्पकला को देखकर सभी मेहमान गद्गद् हो गए। शिक्षामंत्री ने जैसे ही शिल्प व सरस मेले का शुभारंभ किया, उसी समय 11 राज्यों के कलाकारों ने अपने-अपने प्रदेश के संगीत और वाद्य यंत्रों से निकली सुर और ताल ने ब्रहमसरोवर की फिजा ही बदल दी।
8 दिसम्बर को पूर्व राष्टÑपति प्रणब मुखर्जी, केन्द्रीय विदेश मंत्री मुख्यातिथि के रुप में पहुंचेंगे।
शिक्षामंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि राज्य सरकार के प्रयासों से तीसरी बार गीता जयंती को अंतर्राष्टÑीय महोत्सव के रुप में मनाया जा रहा है। इस महोत्सव का प्रचार-प्रसार विश्वस्तर पर किया गया है और विदेशी सैलानी भी इस महोत्सव का आनंद लेने के लिए पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्टÑीय गीता महोत्सव का शुभारम्भ करने के लिए भाजपा के राष्टÑीय अध्यक्ष अमित शाह 13 दिसम्बर को स्वयं गीतास्थली में पहुंच रहे है। इसके अलावा समापन समारोह 18 दिसम्बर को पूर्व राष्टÑपति प्रणब मुखर्जी, केन्द्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज मुख्यातिथि के रुप में पहुंचेंगे।
शिक्षा मंत्री ने स्टॉलों का किया अवलोकन
शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा, थानेसर विधायक सुभाष सुधा, लाडवा विधायक डॉ. पवन सैनी, उपायुक्त डॉ. एसएस फुलिया, केडीबी के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा ने ओपन जीप में सवार होकर ब्रहमसरोवर के उत्तरी छोर से लेकर पूर्वी छोर तक शिल्पकारों के स्टालों का अवलोकन किया। विधायक सुभाष सुधा ने क्राफ्ट व सरस मेले में पहुंचे सभी शिल्पकारों और मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि राज्य सरकार के प्रयासों से गीता जयंती महोत्सव को तीसरी बार अंतर्राष्टÑीय महोत्सव के रुप में मनाया जा रहा हैं।
इसके लिए कुरुक्षेत्र के नागरिक हमेशा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आभारी रहेंगे। उपायुक्त डा. एसएस फुलिया ने कहा कि इस क्राफ्ट मेले में विभिन्न राज्यों से करीब 700 से ज्यादा शिल्पकार पहुंचेंगे और इन शिल्पकारों का आना अभी तक जारी है। इन शिल्पकारों में करीब 91 राष्टÑीय स्तर के शिल्पकार, संत कबीर आवार्ड और स्टेट आवार्डी शामिल है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।