नेपाल के बीच तीन दिवसीय क्रिकेट सीरिज का आगाज
- डिफेंट्रली एबेल क्रिकेट काऊंसिल ऑफ इंडिया (डीसीसीआई) व फिजिकल चैलेजेंड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया करवा रही क्रिकेट सीरिज का आयोजन
- अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेटरों ने कहा : बेहतर मौसम के चलते मुकाबले होंगे शानदार
- कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
- दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों ने कहा : बीसीसीआई भी दिव्यांग खिलाड़ियों को दे रही है सहायता
भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। दिव्यांगजनों को खेल के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय मंच उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से जुड़ी इकाई डिफेंट्रली एबेल क्रिकेट काऊंसिल आॅफ इंडिया (डीसीसीआई) व फिजिकल चैलेजेंड क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ इंडिया द्वारा भिवानी में तीन मार्च से पांच पांच तक तीन दिवसीय लेट कैप्टन कर्ण सिंह दलाल मैमोरियल कप-2023 की शुरूआत की गई। तीन दिनों तक चलने वाली इस अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के प्रथम स्तर की शुरूआत में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर नेपाल के साथ क्रिकेट मैच की शुरूआत की।
यह भी पढ़ें:– दिल्ली के सुल्तानपुरी में आग लगने से 200 झुग्गियां जलकर खाक
जिसका शुभारंभ हरियाणा के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने किया। उन्होंने दिव्यांग खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज दिव्यांगजन किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है तथा उन्होंने अपने आपको हर क्षेत्र में साबित करने का कार्य किया है।लेट कैप्टन कर्ण सिंह दलाल मैमोरियल कप-2023 के शुभारंभ अवसर पर कृषि मंत्री ने कहा कि दिव्यांग खिलाडि?ों को भारत सरकार ओलंपिक की तर्ज पर प्रोत्साहन राशि देती है। जिन खिलाड़ियों ने पैरा ओलंपिक खेलों में मैडल जीते है। ओलंपिक खेलों के खिलाड़ियों के समकक्ष सैंकड़ों रूपयो तक की राशि दी गई है। जो शारीरिक समानता का संदेश देती है।
उन्होंने कहा कि आज दिव्यांग खिलाड़ी हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे है। उन्होंने हरियाणा सरकार की खेल नीति की भी प्रशंसा की तथा राज्य सरकार हर क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए प्रोत्साहन का कार्य कर रही है। खेलों से जुड़े विभागों में खिलाड़ियों को उनकी खेल प्रतिभा के अनुसार नौकरियां दी जा रही है। उन्होंने कहा कि 16 मार्च से 26 मार्च तक दिल्ली में होने वाली आईबा विश्व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भी भारत के खिलाड़ी सबसे अधिक मैडल लेंगे। उन्होंने कहा कि अकेले पांच मुक्केबाज भिवानी जिला से है, जो राज्य के लिए गौरव की बात है।
बेहतर मौसम के चलते मुकाबले होंगे शानदार
वही भारतीय टीम के कप्तान विक्रांत कैनी व नेपाल टीम के कप्तान सतोष बराड़ी ने बताया कि भिवानी में आयोजित इस अंतर्राष्ट्रीय तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियागिता में पहुंचकर उन्हे अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिला है। यहां पर क्रिकेट को लेकर बेहतर मौसम है तथा उन्हे तीन दिनों तक अच्छा क्रिकेट खेलने व प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा। अब दिव्यांग खिलाड़ियों को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा भी मदद मिलने लगी है।
जल्द ही भारतीय टीम का बांग्लादेश के साथ क्रिकेट सीरिज होगी तथा भारत में ही वर्ल्ड कप सीरिज करवाए जाने को लेकर भी दिव्यांग क्रिकेट से जुड़ी संस्थाएं कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आने वाला समय दिव्यांग क्रिकेट खिलाडि?ों के लिए बेहतर होगा, क्योंकि क्रिकेट की शीर्ष संस्था बीसीसीआई के अलावा विभिन्न संस्थाओं से भी दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों को स्पांसरशिप मिलनी शुरू हो गई है।