Monsoon Update: जयपुर में रुक-रुककर हो रही बरसात

Rajasthan Weather
इस दिन आ सकती बारिश!

मौसम विभाग की 14 जिलों में बरसात की चेतावनी | Monsoon Update

जयपुर। राजस्थान में बुधवार को रुक-रुककर बरसात होने की सूचना है। बरसात से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। रुक-रुककर हो रही बरसात से मौसम सुहाना हो गया है। जयपुर के अलावा राजस्थान के 13 से ज्यादा जिलों में बरसात होने का अनुमान लगाया जा रहा है। Monsoon Update

मौसम विभाग की मानें तो पूर्वी भारत में मानसून के सक्रिय होने के कारण पूरे राजस्थान पर प्रभाव नजर आएगा। अगले 24 घंटों में राज्य में पानी बरसने की संभावना जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार राजधानी जयपुर में बुधवार सुबह से ही मौसम ने करवट ले ली। सुबह-सुबह बादल छाए और फिर हल्की बूंदाबांदी होने लगी। इस रिमझिम बरसात से तापमान में करीब 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार अगले 24 घंटे में राज्य के जयपुर, अलवर, भरतपुर, टोंक, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, झुंझुनूं, सीकर और धौलपुर जिले में मेघगर्जन के साथ बारिश का अलर्ट है। साथ ही पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर और उदयपुर जिलों में भी हल्की बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है। Weather

मौसम विभाग के अनुसार मानसून की अब तक की स्थिति देखें तो राजस्थान में औसत से 34 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है। 1 जून से 15 अगस्त तक राज्य में 294.3 एमएम बारिश होती है जबकि इस सीजन में अब तक 395.2एमएम बरसात हो चुकी है। सबसे ज्यादा बरसात सिरोही, जालोर, राजसमंद, पाली जिलों में रिकॉर्ड की गई।

यह भी पढ़ें:– NASA ने डराया, लोगों को चेताया, जिसकी चेतावनी से पूरा विश्व थरथर्राया