चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हिमाचल प्रदेश में हिमपात और पंजाब ,हरियाणा तथा चंडीगढ़ में अच्छी बारिश होने से खुश्क मौसम पर विराम लग गया तथा इसे फसलों के लिये फायदेमंद माना जा रहा है। मौसम केन्द्र के अनुसार पिछले चौबीस घंटे के दौरान अनेक स्थानों पर तेज हवा के साथ हल्की से औसत बारिश हुई और अगले तीन दिन अनेक स्थानों पर बारिश की संभावना है । कहीं कहीं भारी बारिश ,गर्जन ,ओलावृष्टि के आसार हैं। चंडीगढ में कल दिन भर और सारी रात हल्की बारिश होती रही जिससे धरती ,पेड पौधों की प्यास बुझी । लंबे समय से जारी खुश्क मौसम से भी राहत मिली । इसके अलावा आसमान में छाये धूल कण धुल गये । शहर में 30 मिमी से अधिक बारिश हुई । दोपहर बाद बादलों में छिपा सूरज निकलकर बाहर आया और ठंड से कुछ राहत प्रदान की ।
पंजाब में भी अनेक स्थानों पर बारिश हुई । पठानकोट 80 मिमी ,गुरदासपुर 76 मिमी ,फरीदकोट 53 मिमी , मुक्तसर 23 मिमी , मोहाली 26 मिमी , रोपड़ 23 मिमी , अमृतसर 24 मिमी , लुधियाना 15 मिमी ,पटियाला छह मिमी , बठिंडा 14 मिमी , नूरमहल 20 मिमी सहित कई स्थानों पर हल्की से औसत और कहीं कहीं भारी बारिश हुई । कल से अगले तीन दिन अनेक स्थानों पर बारिश की संभावना है।
हरियाणा में भी कई स्थानों पर बारिश हुई तथा अगले तीन दिन अनेक स्थानों पर बारिश के आसार हैं। कहीं कहीं गरज के साथ भारी बारिश ,ओले गिरने के आसार हैं। ठंड होने से पारे में दो से चार डिग्री की वृद्धि हुई ।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।