National Sports Day: खेल दिवस पर सीडीएलयू में हुए रोचक मुकाबले

Sirsa News
Sirsa News: खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करते मुख्य अतिथि।

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। Sports Day: खेलों से विद्यार्थियों के संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास होता है इसलिए प्रत्येक विद्यार्थी को अपनी रुचि अनुसार अपने जीवन में किसी न किसी खेल का चयन करना चाहिए। यह विचार चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. राजेश कुमार बंसल ने शारीरिक शिक्षा विभाग तथा खेल परिषद द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इंटर हाउस डोज बॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन करने के उपरांत व्यक्त किए। बतौर मुख्यातिथि कुलसचिव ने कहा कि सीडीएलयू के खेलों से विद्यार्थियों में प्रबंधकीय दक्षता विकसित होती है और यह दक्षता उनके जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में काम आती है। Sirsa News

उन्होंने खिलाड़ियों को नशे से दूर रहने का आह्वान किया। खिलाड़ियों द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में दौड़कर नशा मुक्ति का संदेश भी दिया गया। डीन यूएसजीएस प्रो. सुशील कुमार ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत करते हुए कहा कि खेलों के माध्यम से छोटी उम्र में खिलाड़ियों द्वारा राष्ट्र का नाम विश्व स्तर पर रोशन किया जा रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित करके जीवन में आगे बढ?े के लिए प्रेरित किया। विभाग की चेयरपर्सन व खेल परिषद की अध्यक्ष प्रो. मोनिका वर्मा ने खेल दिवस के महत्त्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन खेल परिषद के सचिव प्रो. ईश्वर मलिक द्वारा किया गया। Sirsa News

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक के दिशा निर्देशन में सीडीएलयू के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। इस अवसर पर लड़कों की मैराथन दौड़ में रमन प्रथम, सीताराम द्वितीय, सुनील कुमार तृतीय स्थान पर रहा। लड़कियों के वर्ग में राजबाला ने प्रथम, शिवानी ने द्वितीय व ज्योति रानी ने तृतीय स्थान हासिल किया। रस्साकशी में मिल्खा सिंह हाउस प्रथम स्थान व मेजर ध्यानचंद हाउस दूसरे स्थान पर रहा। कार्यक्रम में प्रो. अशोक शर्मा, प्रो. अशोक मलिक, डॉ. राजेश, डॉ. शमशेर कासनिया, डॉ. जगदीश भादू मौजूद थे।

राष्ट्रीय खेल दिवस पर हुई प्रतियोगिता में सारिका रही प्रथम | Sirsa News

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। मेजर ध्यानचंद की जयंती पर वीरवार को गांव भरोखां स्थित संगम स्कूल में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इसमें लड़कियों के सीनियर वर्ग में सारिका मोलिया प्रथम तथा हंसिका बाबल द्वितीय रही। जूनियर वर्ग में वर्षा रानी प्रथम और दीपाली भोला द्वितीय रही। इसी प्रकार लड़कों के सीनियर वर्ग में राजवीर प्रथम और रोहित नेहरा द्वितीय तथा जूनियर वर्ग में यशमीत प्रथम और एकमदीप द्वितीय रहा।

National Sports Day: प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को सम्मानित करते हुए मुख्याध्यापक व अन्य।

विद्यालय के मुख्याध्यापक छगन सेठी ने खेल के मैदान में बच्चों से कहा कि ‘राष्ट्रीय खेल दिवसझ् एक महत्वपूर्ण दिन है, जो भारत में हर वर्ष 29 अगस्त को महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती पर मनाया जाता है। यह दिन खेलों के महत्व को बढ़ावा देने और देश के युवाओं को खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करता है। खेल प्रतियोगिताएं युवाओं को स्वस्थ और सक्रिय जीवन शैली के लिए प्रेरित करती हैं। इसके साथ-साथ खेलों के मूल्यों जैसे अनुशासन, टीमवर्क और निष्पक्षता को बढ़ावा देती है।

यह भी पढ़ें:– मुख्यमंत्री मान के नेतृत्व में पंजाब कैबिनेट की बैठक में कई प्रस्तावों पर लगी मुहर

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here