अफगानी शांति प्रकिया को फिर शुरू करना | Taliban-American
दोहा (एजेंसी)। अफगनिस्तान में अमेरिकी सैनिकों की मौजूदगी को पूरी तरह समाप्त करने और शांति प्रकिया को फिर शुरू करने के लिए अफगानी तालिबान के एक प्रतिनिधि ने अमेरिकी राजदूत जालमे खालिजाद से तीन दिवसीय बातचीत की प्रकिया में हिस्सा लिया है (Taliban-American)। समाचार पत्र वाशिंगटन पोस्ट ने अपनी रिपोर्टों में तालिबान से जुड़े सूत्रों के हवाले से बातचीत की पुष्टि की है। इसका मकसद अफगानी शांति प्रकिया को फिर शुरू करना और अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों के सबसे लंबे युद्ध को समाप्त करना है।
सूत्रों ने बताया कि इस बातचीत में तालिबान की तरफ से हेरात के पूर्व तालिबानी गवर्नर और पूर्व तालिबानी सैन्य प्रमुुख मोहम्मद फजल ने हिस्सा लिया है। ये दोनों गुआनतानामो खाड़ी में अमेरिकी जेल में एक साथ बंद थे। तालिबान का अफगानिस्तान के लगभग आधे हिस्सा पर कब्जा है और वह सरकारी अधिकारियों तथा स्थानीय सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर रोजाना हमले की घटनाओं को अंजाम देता है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।