डबवाली/सिरसा (सच कहूँ/गुरसाहिब इन्सां)। Dabwali News: पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन ने बताया कि सीआईए स्टाफ डबवाली व साइबर सेल की एक स्पेशल टीम ने डबवाली में दूधिया से हुई लूट की वारदात के दो आरोपियों को काबू किया है। पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन ने बताया कि 30.12.24 को जगतार सिंह पुत्र गुरजंट सिंह निवासी वार्ड नंबर 18 अलीका रोड डबवाली थाना शहर डबवाली में आकर एक दरखास्त दी कि वह दूध की डेयरी का काम करता है और 29 दिसंबर को वह शहर डबवाली के घरों में रोजमर्रा की तरह दूध डालकर बाइक से अपने घर जा रहा था। Sirsa News
करीब 7:45 बजे ठेका के पास अलीकां रोड पहुंचा तो पीछे से बाइक सवार व्यक्तियों ने उसकी बाइक का पीछा करते हुए उसकी बाइक रुकवाकर जबरदस्ती डर व भय दिखाकर उसकी जेब से एक मोबाइल फोन व 11,000 रुपए लूट कर भाग जाने पर थाना शहर डबवाली में मामला दर्ज करने उपरांत एक स्पेशल टीम गठित की गई। उन्होंने बताया कि टीम ने महत्वपूर्ण सुरग जुटाते हुए लूट के दो आरोपियों को काबू किया। आरोपियों की पहचान दलबीर कुमार उर्फ बोना पुत्र बाबूराम व विषभ गोयल पुत्र राधेश्याम गोयल निवासी बाबा दीप सिंह नगर वार्ड नंबर 08 मलोट पंजाब के रूप मे हुई है।
उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी नशा करने के आदी है। आरोपियों ने इससे पहले भी पंजाब, हरियाणा में स्नैचिंग, चोरी व लूट की वारदातों को अंजाम दे रखा है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आधा दर्जन मामले दर्ज है। आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान पूछताछ कर लूटी गई राशि बरामद की जाएगी व अन्य लूट व स्नैचिंग की वारदातों बारे मालूम कर उनका खुलासा करने से इंकार नहीं किया जा सकता है। Sirsa News
यह भी पढ़ें:– राहगीरों को चाकू दिखाकर करते थे लूट, धरे गए